What is the Ghibli version : जापान के स्टूडियो जिबली को स्टूडियो जिबूरी भी कहा जाता है, जिसे हिंदी और अंग्रेजी भाषा में जिबली या गिबली कहकर भी पुकारते हैं. स्टूडियो जिबली जापान का एक एनिमेशन स्टूडियो है, जिसकी बनी फिल्मों को ऑस्कर तक मिल चुका है. हायओ मियाजाकी इस आको ताकाहाता और तो Suzuki ने इस लेजेंड्री जापानी एनिमेशन स्टूडियो को शुरू किया था. अब चार्ट जीपीटी से यूज़र्स किसी भी फोटो को स्टूडियो जिबली स्टाइल इमेजेस में बदल रहे हैं. ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जिब्ली इमेजेस का तांता लग गया है और एक के बाद एक वायरल मीम जिबली स्टाइल में देखने को मिल रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर जापानी एनिमेशन स्टूडियो जिबली की तस्वीरें बहुत वायरल हो रही हैं. लोग इसे लेकर खूब मस्ती कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें बना-बनाकर शेयर कर रहे हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Small Savings Schemes : क्या बढ़ गई सुकन्या, पीपीएफ जैसी बचत योजनाओं की ब्याज दरें? ये रहा जवाब
एक खास तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा
इसी बीच एक खास तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा है. भारत में फ्रांस के दूतावास ने जुबली स्टाइल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो की एक तस्वीर शेयर की है. दूतावास ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि यह पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रो की तस्वीर भारत और फ्रांस की मजबूत दोस्ती को दर्शाती है. इस तस्वीर ने देखते ही देखते इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और यह वायरल हो गई. एआई चैट बॉक्स से बनने वाले स्टूडियो जिबली इमेज को लेकर कॉपीराइट वायरलेसेंस के आरोप भी लग रहे हैं. ऐसे में यहां जानिए स्टूडियो जिबली के वायरल इमेजेस के बारे में सब कुछ हायकू मियाजाकी और इसाको ताकाहाता की फिल्मों ने स्टूडियो जिबली की दुनिया भर में एक अलग पहचान बनाई है. यह एनिमेशन का एक ऐसा स्टाइल है, जिस पर बनी स्टूडियो जिबली की फिल्में एस्थेटिक्स की सही परिभाषा कही जाती है. स्टूडियो जिबली की साल 2003 में आई फिल्म स्पिरिट अवे को बेस्ट एनिमेटेड फीचर का एकेडमी अवार्ड यानी कि ऑस्कर भी मिल चुका है.
यह खबर भी पढ़ें- Matru Vandana Yojana : दिल्ली में किन गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 21,000 रुपए? जानें पूरी प्रक्रिया
बेस्ट एनिमेटेड फीचर का ऑस्कर मिला
इसके बाद साल 2003 में द बॉय एंड द हीरोइन को 96 एकेडमी अवार्ड से नवाजा गया हायकू मियाजाकी के डायरेक्ट की इस फिल्म को भी बेस्ट एनिमेटेड फीचर का ऑस्कर मिला ऐसे में स्टूडियो जिबली की एक अलग पहचान है. मन को सुकून देने वाली इन फिल्मों को मूवी लवर्स और क्रिटिक्स दोनों से हाई रेटिंग्स मिलती आई हैं. जिब्ली स्टाइल इमेजेस को बनाने के लिए ओपन एआई के चैट जीपीटी के जीपीटी 40 अपडेट के साथ बनाया जा रहा है. इस लेटेस्ट वर्जन में जिब्ली स्टाइल की बनाई जा सकती है इस वर्जन को चैट जीपीटी के यूज़र्स और चैट GPT प्लस टीम और प्रो एक्सेस कर पाने वाले यूज कर सकते हैं और जिब्ली इमेजेस क्रिएट कर सकते हैं.