उमर अब्दुल्ला ने Pahalgam पर ये क्या बोल दिया? विधानसभा में पसरा सन्नाटा

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोमवार को विधानसभा में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि टूरिज्म मिनिस्टर होने के नाते मैंने इन्हें बुलाया. मेजबान होने के नाते यह उनकी जिम्मेदारी थी कि सुरक्षित भेज सकूं. 

author-image
Mohit Saxena
New Update

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोमवार को विधानसभा में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि टूरिज्म मिनिस्टर होने के नाते मैंने इन्हें बुलाया. मेजबान होने के नाते यह उनकी जिम्मेदारी थी कि सुरक्षित भेज सकूं. 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई. सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, मेजबान होने के नाते मैं सुरक्षा के लिए जिम्मेदार था. इन लोगों के परिजन से मैं कैसे माफी मांगू. मेरे पास कोई शब्द नहीं है. उमर ने कहा- जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा लोगों की ओर से चुनी हुई हुकूमत की  जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन CM और टूरिज्म मिनिस्टर होने के नाते मैंने इन्हें बुलाया था. मेजबान होने के नाते उनकी यह जिम्मेदारी थी कि इन्हें सुरक्षित भेज सकूं. उमर ने कहा- उन बच्चों से क्या कहता, जिन्होंने अपने वालिद को  खून में लिपटा हुआ देखा. उस नेवी अफसर की विधवा को क्या कहूं, जिन्हें शादी किए चंद दिन हुए थे. कुछ लोगों ने पूछा कि क्या कसूर था हमारा. हम पहली बार कश्मीर आए थे, छुट्टी मनाने के लिए. इस छुट्टी का जिंदगी भर खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

Advertisment
pahalgam Omar Abdullah News omar abdulla Omar abdullah
Advertisment