West Bengal: पश्चिम बंगाल में टीचर ने स्टूडेंट को मारा तो बंदूक लेकर स्कूल पहुंच गया छात्रा, जानें फिर क्या हुआ

West Bengal: पश्चिम बंगाल में एक टीचर को अपने एक स्टूडेंट को मारना भारी पड़ गया. क्योंकि वह छात्र बंदूक लेकर स्कूल पहुंच गया और टीचर को खदेड़ लिया.

West Bengal: पश्चिम बंगाल में एक टीचर को अपने एक स्टूडेंट को मारना भारी पड़ गया. क्योंकि वह छात्र बंदूक लेकर स्कूल पहुंच गया और टीचर को खदेड़ लिया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
West Bengal Student Reached School with gun to kill History teacher

File Photo (AI)

West Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल में एक शिक्षक ने पीठ पर थप्पड़ मारा, इसलिए छात्र गुस्से में पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंच गया. उसने पिस्तौल भी लहराई और शिक्षक की और दौड़ गया. हालांकि, कोई अनहोनी नहीं हुई क्योंकि समय रहते उसके क्लासमेट्स ने उसे रोक लिया. 10वीं के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने छात्र की 9एमएम की पिस्तौल भी जब्त कर ली है. घटना प्रदेश के झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर 2 ब्लॉक के हाईस्कूल की है. घटना के वजह से स्कूल और इलाके में हड़कंप मच गया है. 

West Bengal Crime News: क्या है पूरा मामला?

Advertisment

बता दें, ये घटना इतिहास की कक्षा के दौरान की है. आरोपी छात्र पीछे वाली बेंच पर बैठा हुआ था और वह अपने सामने वाले छात्र को परेशान कर रहा था. इसलिए टीचर ने उसे रोका. उसने टीचर की बात नहीं मानी. बाद में शिक्षक जब उसके पास गईं तो उन्होंने देखा कि लड़के ने अपनी किताब में कुछ भी नहीं लिखा था. 

West Bengal Crime News: शिक्षक ने जड़ा थप्पड़

शिक्षक ने गुस्से में उसे डांटा और पीठ पर थप्पड़ मार दिया. बता दें, क्लास के बाद आरोपी बच्चा प्रिंसिपल के बाद शिकायत करने गया. लेकिन जब टीचर को प्रिंसिपल ने कुछ नहीं कहा तो वह नाराज होकर घर चला गया. थोड़ी देर बाद वह पिस्टल लेकर लौटा. 

West Bengal Crime News: क्लासमेट्स समझा-बुझाकर उसे बाहर लेकर आए

आरोपी छात्र ने प्रिंसिपल ऑफिस में बैठी टीचर पर बंदूक तान दी. ये बात जैसे ही आरोपी के क्लासमेट्स को मालूम चली, वे तुरंत प्रिंसिपल ऑफिस पहुंचे और किसी तरह समझा-बुझाकर उसे बाहर लेकर आए. बाद में नगर निगम के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया.

West Bengal Crime News: पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

हिस्ट्री टीचर की शिकायत करने पर पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की बंदूक जब्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. छात्र के पास पिस्तौल कहां से आई, पुलिस अब इसकी भी जांच कर रही है. 

Crime news West Bengal
Advertisment