/newsnation/media/media_files/2025/12/16/west-bengal-sports-minister-aroop-biswas-resign-today-amid-messi-visit-controversy-2025-12-16-15-59-16.jpg)
aroop biswas
West Bengal: पश्चिम बंगाल में मेसी के स्वागत समारोह में हुई कंट्रोवर्सी ने सियासी गर्मी बढ़ा दी है. कार्यक्रम में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि खेल मंत्री अरूप विश्वास ने इस्तीफा दे दिया. बंगाल के खेल मंत्री अरूप विश्वास ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा और पद से इस्तीफा दे दिया. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने मामले में कहा कि उनका विश्वास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.
डीसी को किया गया सस्पेंड
मेसी केस में बंलाग पुलिस चीफ यानी बंगाल डीजीपी राजीव कुमार और विधाननगर पुलिस कमिशनर मुकेश कुमार को मुख्य सचिव ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बिधाननगर पुलिस उपायुक्त (डीसी) को निलंबित कर दी है.
West Bengal Sports Minister and senior TMC leader Aroop Biswas resigned from his ministry in a letter to Chief Minister Mamata Banerjee following the mismanagement at the Messi event on December 13 pic.twitter.com/e84PEf8VCK
— IANS (@ians_india) December 16, 2025
इन अधिकारियों को नोटिस
डीजीपी राजीव कुमार और सीपी, बिधाननगर मुकेश कुमार को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है. उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है. डीसीपी अनीश कुमार सरकार के खिलाफ कार्यक्रम के दिन अपनी ड्यूटी और जिम्मेदारियों में कथित रूप से लापरवाही बरतने के लिए विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. उन्होंने जांच पूरी होने तक के लिए निलंबित किया गया है. मामले में खेल विभाग के मुख्य सचिव से भी जवाब तलब किया गया है.
जांच के लिए बनाई गई टीम
मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. टीम में आईपीएस पीयूष पांडेय, आईपीएस सुप्रतिम सरकार, आईपीएस मुरलीधर और आईपीएस जावेद शमीम शामिल हैं. सरकार की कार्रवाई से साफ है कि राज्य सरकार इस घटना को बहुत गंभीरता ले रही है. भविष्य में इस प्रकार की चूक से बचने के लिए प्रशासन अधिकारियों की जवाबदेही तय कर रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us