/newsnation/media/media_files/2025/04/18/cQXoQ69je3SiZAk6vlJQ.png)
Bengal Guv CV Ananda Bose
Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में लंबे वक्त से हिंसा हो रही है. हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है. प्रदर्शनकारियों ने अब तक सैकड़ों वाहनों में आग लगा दी है. खबरें हैं कि सुरक्षाबलों पर भी हमला हुआ है. विपक्ष का आरोप है कि प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन है. सीएम की शह पर वे इलाके में हिंसा फैला रहे हैं. अब मामले में प्रदेश के राज्यपाल और प्रदेश की मुख्यमंत्री आमने सामने हो गईं हैं.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस शुक्रवार को मुर्शिदाबाद के दौरे पर जा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के अनुरोध को खारिज कर दिया. दरअसल, ममता बनर्जी ने राज्यपाल से अनुरोध किया था कि वे अभी मुर्शिदाबाद न जाएं. कुछ दिन का इंतजार करें. एक दिन पहले, राजभवन में राज्यापल ने मीडिया से बात की. उन्होंने मीडिया को बताया कि वे पीड़ितों से मिलेंगे, जिससे प्रदेश की जमीनी हकीकत देख सकें. उन्होंने इशारों में ही बताया कि वे स्थिति की अपडेट रिपोर्ट केंद्र को भेजेंगे.
बता दें, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि वे भी मुर्शिदाबाद जाएंगी. हालांकि, वे कब मुर्शिदाबाद का दौरा करेंगी, उसकी तारीख अभी सार्वजनिक नहीं हुई है.
मुर्शिदाबाद में तैनात हुआ अर्धसैनिक बल
बता दें, वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ पिछले सप्ताह से प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शन ने अब हिंसा का रूप ले लिया है. तीन लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अर्धसैनिक बलों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है.
मिथुन चक्रवर्ती बोले- ममता बंगाली हिंदुओं के लिए खतरा हैं
बंगाल में नए वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा हो रही है. इस बीच, दिग्गज अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाली हिंदुओं के लिए खतरा हैं. उन्होंने सीएम को सांप्रदायिक तनाव और समाज में अशांति पैदा करने का जिम्मेदार माना. इसके अलावा, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने आह्वान किया कि हिंदू भी अपनी सुरक्षा के लिए घर में हथियार रखें. घोष के बयान की टीएमसी आलोचना कर रही है.
Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा में अब तक 150 लोग गिरफ्तार, पढ़ें अब कैसे हैं हालात