New Update
/newsnation/media/media_files/n4A3cTWSG5apoqO0d5JD.jpg)
Buddhadeb Bhattacharya
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का गुरुवार को निधन हो गया. दिग्गज वामपंथी नेता ने 80 वर्ष की उम्र में सुबह 8.20 बजे कोलकाता के अपने आवास पर अंतिम सांस ली. जानकारी के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. पूर्व सीएम के बेटे सुचेतन भट्टाचार्य ने उनकी मौत की पुष्टि की.
10 साल रहे प्रदेश के सीएम
Advertisment
भट्टाचार्य प्रदेश में 34 साल के वाम दल के शासन के दौरान दूसरे और आखिरी सीपीएम मुख्यमंत्री थे. 2000 से 2011 तक भट्टाचार्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. साल 2015 में भट्टाचार्य ने सीपीएम के पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने साल 2018 में पार्टी के प्रदेश सचिवालय की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था.