Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बदलेगा मौसम, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से गिरेगा तापमान, दिल्ली में बारिश के आसार

Weather Update: नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आने से उत्तर भारत समेत कई राज्यों में बारिश के आसार, देश की राजधानी में माह के अंत में होगी हल्की बरसात,​ गिरेगा पारा 

Weather Update: नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आने से उत्तर भारत समेत कई राज्यों में बारिश के आसार, देश की राजधानी में माह के अंत में होगी हल्की बरसात,​ गिरेगा पारा 

author-image
Mohit Saxena
New Update
rainfall update new

rainfall Photograph: (ani)

Weather Update: देशभर के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना बनी हुई है. इसके कारण उत्तर भारत समेत कई राज्यों में बारिश के आसार बने हुए हैं. यह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 24 फरवरी की रात को दस्तक देगा. इससे पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 27 और 28 फरवरी को बारिश होगी. वहीं पंजाब के साथ हरियाणा में 26 से 28 फरवरी के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल  प्रदेश, उत्तराखंड में 25 से 26 फरवरी को बरसात की संभावना बनी हुई है.  

Advertisment

24 घंटे के अंदर तापमान में गिरावट आएगी

पूर्वोत्तर भारत में 22 और 23 फरवरी को आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. बीते 24 घंटे के अंदर तापमान में गिरावट आएगी. उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाके तापमान में 1 से 4 डिग्री सेल्सियस की ​गिरावट देखने को मिलेगी. पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाके के कई भागों में तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने वाला है. देश के कई भागों में किसी तरह का खास बदलाव नहीं देखा गया है. तेलंगाना, महाराष्ट्र में तापमान सामान्य रहा. वहीं उत्तर पश्चिम भारत के कुछ भागों में यह सामान्य से 1 से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. 

वहीं दिल्ली की बात करें तो गुरुवार को हल्की बारिश के बाद यहां पर तापमान में गिरावट आई है. शनिवार को यहां पर न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक रहेगा. यहां पर 25 से 26 फरवरी के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहने वाले हैं. इस दौरान यहां पर अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री रहने वाला है. 

राजधानी में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत के पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय है. इसका असर दिल्ली पर नहीं होता दिख रहा है. यहां पर माह के अंत में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में फरवरी के अंतिम दिनों में बारिश से वार्तावरण खुशनुमा रहेगा. हल्की ठंड बनी रह सकती है. 

Weather Update Weather Forcast Today weather forcast Delhi weather forcast
      
Advertisment