Weather Update: देश भर में फिर मौसम लेगा करवट, कई राज्यों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, IMD का अपडेट

Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में हल्की बरसात होने की संभावना है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
rainfall weather imd

weather update (social media)

Weather Update: कई राज्यों में मौसम करवट लेने वाला है. विभिन्न इलाकों में हल्की और अध्यम बारिश का अनुमान है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की मध्यम बारिश और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वोत्तर भारत में भी ऐसे ही हालात बने रहेंगे. वहीं 12 से 14 अप्रैल के दौरान मध्य भारत और महाराष्ट्र के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.  

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तमिलनाडु, केरल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखंड के कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना है. 12 अप्रैल को यूपी और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी आंधी भी संभावना बनी हुई है. 

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कश्मीर घाटी और पड़ोसी क्षेत्रों पर मौसम बदलेगा. पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर असम पर हवा का चक्रवात बनेगा. इन परिसंचरणों से पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान, उत्तर-पूर्व तेलंगाना, मध्य असम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक का असर ​देखने को मिला. 

50-60 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी चलने वाली है

मौसम विभाग की मानें तो 12 अप्रैल को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट और मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. 12 अप्रैल को उत्तराखंड में, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल को झारखंड में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है. इस दौरान 12 अप्रैल को ही उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर धूल भरी आंधी चलेगी. मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी चलने वाली है.  

वहीं सात दिनों के भीतर पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी इलाकों में हल्की और मध्यम वर्षा, गरज के साथ छींटे, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस तरह मध्य भारत और महाराष्ट्र में 12 से 14 अप्रैल के दौरान  मैदानी इलाकों में हल्की वर्षा के साथ गरज के साथ छींटे, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है. 

किन राज्यों में भारी वर्षा होनी है 

कई राज्यों में भारी वर्षा होने की संभावना है. 12 अप्रैल को तमिलनाडु, केरल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी वर्षा होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में 12 और 14 अप्रैल को भारी वर्षा की संभावना है. असम और मेघालय में 12-14 अप्रैल के दौरान भारी वर्षा हो सकती है. इसी तरह ओडिशा में 14 और 15 अप्रैल को भारी बारिश होने की संभावना है. 

Weather Update weather forcast Delhi weather forcast Weather Forcast Today
      
Advertisment