Mausam Updates: जानें अचानक दिल्ली-एनसीआर और यूपी में क्यों बढ़ने लगी है ठंड, जानें देश के बाकी राज्यों का हाल

Mausam Updates: दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश ने दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य इलाकों में ठंड बढ़ गई है.

Mausam Updates: दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश ने दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य इलाकों में ठंड बढ़ गई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Weather Updates of Delhi NCR, UP and Other States News in hindi

Mausam Updates

Mausam Updates: दिल्ली-एनसीआर का मौसम लगातार बदलता जा रहा है. प्रदूषण पहले से ही लोगों को सता रहा है. अब ठंड भी धीरे-घीरे पांव पसार रही है. दिल्ली का पारा अब डाउन होने लगा है. वहीं, नॉर्थ ईस्ट मानसून का भी रौद्र रूप दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने कहा कि तमिलनाडु, केरल और अंदरूनी कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के कारण दिल्ली, पंजाब और आसपास के इलाकों में मौसम प्रभावित हो सकता है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम हरियाणा के आसपास बन रहा है. 

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर में दिन-ब-दिन हो रहा है बदलाव 

इस सप्ताह की शुरुआत से ही दिल्ली-एनसीआर में पारा गिरना शुरू हो गया है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 11-13 डिग्री तो अधिकतम तापमान 27 से 29 सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस सप्ताह मंगलवार और बुधवार को पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी हुई, जिस वजह से दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत में पारा धीरे-धीरे गिरने लगा है. दिल्ली-एनसीआर में दिन ब दिन थोड़ा बदलाव होगा. कुल मिलाकर मौसम साफ रहेगा. हालांकि, सुबह में कोहरा या फिर हल्का कोहरा छा सकता है. 

जानें इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

केरल और तमिलनाडु में 8 से 10 नवंबर तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है. आईएमडी ने बताया कि राजस्थान, जम्मू, पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे हो गया है. दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान सहिुत अन्य इलाकों में तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री कम हैं. 

यूपी-बिहार में कैसा रहने वाला है मौसम?

पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश ने उत्तर भारत के मौसम में बदलाव हुआ है. अगले 24 घंटे में बिहार और उत्तर प्रदेश के मौसम में भारी बदलाव होने की संभावना है. मौसम देखकर लग रहा है कि अगले सप्ताह तक गर्म कपड़े पहनने की नौबत आ सकती है.

Weather News
Advertisment