Weather Update : होली पर होगी बारिश या खिली रहेगी धूप? मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट

Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के बाद अब गर्मी ने फिर से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है, लोगों को मार्च के महीने में अप्रैल वाली गर्मी का अहसास हो रहा है.

Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के बाद अब गर्मी ने फिर से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है, लोगों को मार्च के महीने में अप्रैल वाली गर्मी का अहसास हो रहा है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Weather on Holi

Weather on Holi Photograph: (Social Media)

Weather Update : देश में लगातार बदल रहे मौसम ने लोगों को हैरान कर रखा है. कभी ठंड तो कभी गर्मी ने लोगों का कंफ्यूजन बढ़ा दिया है. लोगों को मार्च में ही गर्मी का एहसास होने लगा है. मार्च महीने से ही ठंड गायब हो रही है और लोगों को अप्रैल वाली गर्मी महसूस हो रही है. हालांकि सुबह के समय तेज हवाएं मौसम को सुहाना बना रही है. मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम ने यूटर्न लिया है. हालांकि होली के दिन दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अगले पांच दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 7 मार्च को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Cancelled Trains List : यात्रीगण कृपया ध्यान दें...अगले महीने कैंसिल रहेने वाली हैं 50 से ज्यादा ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल

दिल्ली में 11 मार्च को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 12 मार्च 2025 को 32° पार होने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान 13 से 17 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में 13 मार्च तक तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. हवा की गति 4 से 6 किमी प्रति घंटे रहने की उम्मीद है जो उत्तर पश्चिम की तरफ बहेगी. आईएमडी के मुताबिक दोपहर में उत्तर पश्चिम दिशा से बहने वाली हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ेगी और 10 से 12 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. दिल्ली में इससे पहले 5 मार्च को भी सुबह से ही तेज हवाएं देखने को मिली.

यह खबर भी पढ़ें-  Mahila Samriddhi Yojana : 2500 रुपए लेने के लिए महिलाएं कैसे करें आवेदन? ये है रजिस्ट्रेशन पूरा प्रोसेस

तेज हवाएं चलने की संभावना

इससे तापमान में भी कमी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान घटकर 11 डिग्री सेल्सियस हो सकता है और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो आने वाले एक दो दिन 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई जा रही है. दिन में तेज धूप से गर्मी महसूस होगी तो शाम में ठंड हवाए महसूस की जा सकती है. 

Weather Update delhi weather update delhi weather update today Delhi Weather updates Delhi Weather Updates News
      
Advertisment