Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, होली के दिन इन राज्यों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान लगातार बढ़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम में बदलाव की भविष्यवाणी की है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert 12 March

फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! Photograph: (Social Media)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अब लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. दिन में ही नहीं बल्कि रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है, लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम में बदलाव आने की भविष्यवाणी की है. आईएमडी की मानें तो होली वाले दिन यानी शुक्रवार को देश के कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा होली से एक दिन पहले यानी गुरुवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को एक दो दिन ही सही लेकिन एक बार फिर से ठंड का एहसास होने लगेगा.

Advertisment

पहाड़ों पर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान है. जबकि कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. ऐसे में होली के मौके पर लोगों को ठंड का एहसास हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, इसके साथ ही उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान पर ऊपरी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बन रहा है. इसके प्रभाव से उत्तर भारत के राज्यों में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है.

तापमान में दिखेगी गिरावट

अगले दो दिनों के भीतर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने का अनुमान है. इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. वहीं पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं. जिसके चलते तापमान में दो से पांच डिग्री की गिरावट आने का अनुमान है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में होली से एक दिन पहले और उसके बाद में हल्की बारिश होने की आशंका है.

मंगलवार रहा सीजन का सबसे गर्म दिन

इस बीच राजधानी दिल्ली में मंगलवार का दिन काफी गर्म रहा. साफ आसमान और तेज धूप के चलते दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से 1.7 डिग्री ज्यादा रहा. जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. मंगलवार को दिल्ली में हवा में नमी का स्तर 92 से 29 फीसदी दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे. जबकि दोपहर में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके बाद गुरुवार से शनिवार तक हल्की बारिश होने का अनुमान है.

weather update today Weather Forecast Weather Update imd Rain alert Holi 2025
      
      
Advertisment