Weather Update: उत्तर भारत में पिछले एक सप्ताह से तेज धूप निकल रही है, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा, लेकिन गुरुवार को मौसम एक बार फिर से बदल गया. जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत मैदानी राज्यों के कई इलाकों में कोहरा देखने को मिला. इससे पहले मौसम विभाग ने भी दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को कोहरा छाने की संभावना जताई थी.
मौसम विभाग के मुताबिक, जल्द ही पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. जबकि पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश, दक्षिणी राज्य तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी भारी बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में भी बारिश की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को सिक्किम, मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलावा केरल और माहे में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मेघालय, असम और लक्षद्वीप में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा में शीतलहर के साथ बारिश की भी संभावना है.
उत्तर भारत के कई इलाकों में छाया कोहरा
वैसे तो पिछले कई दिनों से तेज धूप खिल रही थी लेकिन गुरुवार सुबह मैदानी राज्यों के कई इलाकों में कहीं घना तो कहीं हल्की कोहरा देखने को मिला. गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्का कोहरा देखने को मिला. इसके साथ ही तापमान में गिरावट के साथ लोगों को फिर से कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ. उधर उत्तर प्रदेश में भी कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ अयोध्या नगरी में भी घना कोहरा देखा गया.
उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना
इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक-दो दिन में उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में फिर से गिरावट होगी और लोगों को ठंड का एहसास होने लगेगा. जबकि पंजाब में पिछले तीन दिनों से तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है और इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि सुबह और रात के समय ठंड का एहसास अभी भी हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है.