/newsnation/media/media_files/2025/11/18/weather-update-2025-11-18-06-26-29.jpg)
Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी तेजी से बढ़ रही है. बर्फीली हवाओं के चलते दिन में चल रही शीतलहर से धूप का असर कम हो गया है. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान और गिर सकता है. पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसकी वजह से बर्फबारी और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. आज (7 दिसंबर) से शीतलहर और तेज चलेगी, जिससे हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में ठंड और बढ़ेगी तथा घना कोहरा छाएगा. कई जगह सुबह पाला गिरने की भी संभावना है.
इसके विपरीत, दक्षिण भारत में दित्वाह चक्रवात कमजोर हो चुका है, लेकिन बारिश जारी है. स्काईमेट के अनुसार, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, अंडमान-निकोबार और तमिलनाडु में तेज हवाएं चलेंगी और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं, पूर्वोत्तर के राज्यों में अब घना कोहरा आने की संभावना जताई गई है. तो चलिए नजर डालते हैं आज यानी 7 दिसंबर के वेदर रिपोर्ट पर.
⚠️ Cold Wave Warning :
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 6, 2025
Cold wave conditions are very likely over isolated pockets of Punjab, Haryana (7th, 10th–11th), West Madhya Pradesh & Vidarbha (7th–8th), East Madhya Pradesh & Chhattisgarh (7th), and Jharkhand & Odisha (7th December).
Citizens are advised to take… pic.twitter.com/cjR2LyypJO
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड
हिमालयी राज्यों में मौसम में आए बदलाव का असर पंजाब और हरियाणा पर साफ दिख रहा है. दोनों राज्यों में शीतलहर के कारण दिन में भी तेज सर्दी महसूस हो रही है. पंजाब के फरीदकोट में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. पठानकोट में 5.2 डिग्री, बठिंडा 4.2, अमृतसर 5.6 और लुधियाना में 7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ है.
हरियाणा में भी स्थिति गंभीर है. नारनौल में तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि हिसार 4.7, सिरसा 6.4 और करनाल में 7.5 डिग्री तापमान रहा.
राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन जारी
राजस्थान में भी न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है. शेखावटी और आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया गया है. शेखावटी और फतेहपुर सीकरी में तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
दिल्ली-एनसीआर में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं ने दिन में ही कंपकंपी बढ़ा दी है. आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम लगभग 24 डिग्री रहने की संभावना है. प्रदूषण का स्तर भी बेहद खराब श्रेणी (AQI 360) में बना हुआ है.
यूपी और बिहार में ठंड चरम पर
उत्तर प्रदेश में कोहरे की चादर से विजिबिलिटी घट गई है. कानपुर सबसे ठंडा शहर रहा जहां तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिहार में भी तापमान लगातार गिर रहा है.
कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी के आसार
कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बर्फबारी की संभावना है. कई स्थानों में तापमान माइनस में है. उत्तराखंड और हिमाचल में हल्की बर्फबारी हो सकती है और अगले सप्ताह मौसम और ठंडा हो जाएगा.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में तापमान गिरकर 14 डिग्री तक पहुंच गया है और आने वाले दिनों में और गिरावट की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें-Kal Ka Mausam: सावधान! उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी की एंट्री, IMD ने जारी किया ठंड और कोहरे का अलर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us