Weather Update: उत्तर भारत में बढ़ा ठंड का प्रकोप, दक्षिण में चक्रवाती तूफान 'दित्वा' बरपाएगा कहर, जानें आज की वेदर रिपोर्ट

Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और कोहरे का प्रकोप बढ़ रहा है, जबकि दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ का खतरा मंडरा रहा है, जिससे भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी हुआ है.

Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और कोहरे का प्रकोप बढ़ रहा है, जबकि दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ का खतरा मंडरा रहा है, जिससे भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी हुआ है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Weather Update

IMD Weather Report: देशभर में धीरे-धीरे सर्दी बढ़ रही है, खासकर उत्तर भारत में. शीतलहर और बर्फीली हवाओं के चलते तापमान तेजी से गिर रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच गया है, जिससे नदियां, झरने और पाइपलाइनें जमने लगी हैं. अगले सप्ताह घना कोहरा और बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है.

Advertisment

वहीं हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी ठंड का असर बढ़ने वाला है. आने वाले दो दिनों में कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय गलन वाली ठंड तथा कोहरा बढ़ सकता है. आइए जानते हैं आज यानी 29 नवंबर का वेदर रिपोर्ट.

दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ प्रदूषण की मार

दिल्ली में तापमान गिरने के साथ ही प्रदूषण भी बढ़ रहा है. सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगभग 390 के आसपास दर्ज की गई, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में है. 18 जगहों पर AQI 'गंभीर' श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है. 29-30 नवंबर तक हल्का से मध्यम कोहरा छाने का पूर्वानुमान है और न्यूनतम तापमान 8-9°C तक रह सकता है. नोएडा में प्रदूषण स्तर 400 के पार पहुंच गया है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो गया है.

उत्तर प्रदेश में बढ़ी सर्दी

उत्तर प्रदेश में सुबह और शाम के समय ठंड का असर ज्यादा है. अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान तेजी से गिरेगा और कोहरा बढ़ेगा. कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर सहित कई जिलों में न्यूनतम तापमान करीब 10°C और अधिकतम 25°C रहने की संभावना है. दिन में धूप निकलेगी, लेकिन हवाओं के कारण ठंड महसूस होगी.

बिहार और राजस्थान का मौसम

बिहार के सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्र में शीतलहर का असर तेज हो गया है. अगले दो दिनों में घना कोहरा पड़ेगा और तापमान करीब 10°C तक पहुंच सकता है. राजस्थान में भी शीतलहर बढ़ रही है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. चूरू में बीते दिन तापमान 5.5°C और सीकर में 4°C दर्ज किया गया.

उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर में माइनस तापमान

उत्तराखंड के चार धाम- केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में तापमान -10°C से नीचे चला गया है. केदारनाथ में पारा -14°C तक पहुंच गया है. कई स्थानों पर झीलें और नदियां जम गई हैं. हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भी तापमान -7°C तक दर्ज किया जा रहा है. कश्मीर में भी बर्फबारी की संभावना है और पहलगाम में तापमान शून्य से 4.6°C नीचे दर्ज किया गया है.

दक्षिण भारत में ‘दित्वा’ तूफान का खतरा

दूसरी ओर, दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान ‘दित्वा’ का खतरा बढ़ रहा है. यह तूफान श्रीलंका के तट और बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय है. मौसम विभाग के अनुसार, 30 नवंबर को यह तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों से टकरा सकता है. इस दौरान 60-100 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, पेड़ उखड़ने और भारी बारिश की आशंका है. केरल, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और लक्षद्वीप में आज (29 नवंबर) से 2 दिसंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

कुल मिलाकर, जहां उत्तर भारत ठंड से कांप रहा है, वहीं दक्षिण भारत तूफान ‘दित्वा’ की मार झेलने को तैयार है. सभी राज्यों में प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की है.

यह भी पढ़ें- Cyclone Ditwah: श्रीलंका में तबाही के बाद भारत की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान दित्वा, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

national news Weather Update Weather News Cyclone Ditwah
Advertisment