/newsnation/media/media_files/2025/11/23/weather-update-today-on-23-november-2025-11-23-07-18-51.jpg)
Photograph: (Social Media)
Weather Update: दिसंबर के बचे हुए दिनों में देशभर के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल सकता है. खासकर पहाड़ी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) की आवाजाही से मौसम बिगड़ने के आसार हैं. 27 और 28 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बादल छाए रहेंगे. लद्दाख और कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. इसका असर 31 दिसंबर तक बना रह सकता है. तो आइए नजर डालते हैं आज यानी 26 दिसंबर की वेदर रिपोर्ट पर.
उत्तर भारत की स्थिति
उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन को प्रभावित कर रखा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज (26 दिसंबर) दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में दिन के समय भी शीतलहर जैसी स्थिति बनी रह सकती है. और अगले तीन दिनों में उत्तर भारत के तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. घने कोहरे के कारण ट्रेन और सड़क यातायात प्रभावित रहने की आशंका है.
Fog Warning !
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 25, 2025
Dense to very dense fog is likely at isolated places over Assam & Meghalaya, Bihar, Haryana, Chandigarh & Delhi, Punjab and Uttar Pradesh, while dense fog may affect parts of Arunachal Pradesh, Chhattisgarh, East Madhya Pradesh, Himachal Pradesh, Jammu region,… pic.twitter.com/83xDYhu5gW
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली में ठंड बढ़ गई है. दिन में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जो सामान्य से कम है. अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री रहने का अनुमान है. सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहेगा, जिससे दृश्यता कम होगी और ट्रैफिक धीमा रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 230 के आसपास है, जो खराब श्रेणी में आता है. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी लगभग ऐसा ही मौसम बना हुआ है.
पंजाब और हरियाणा में सर्दी का कहर
पंजाब में शीतलहर और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है. अमृतसर, बठिंडा, गुरदासपुर, लुधियाना, पटियाला और चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. हरियाणा में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.
साप्ताहिक मौसम परिचर्चा (25.12.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 25, 2025
YouTube : https://t.co/oJoELwC49H
Facebook : https://t.co/MKZHFICIwT#DenseFog#ColdWave#WeatherAlert#BiharWeather#AssamWeather#MeghalayaWeather#UttarPradesh#Punjab#Haryana#Chandigarh#HimachalPradesh#Uttarakhand#ColdDay… pic.twitter.com/gcT5iwT698
उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. अगले तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट हो सकती है. बिहार में भी ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने शीतलहर और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिन में धूप नहीं निकलने से ठंड और ज्यादा महसूस हो रही है.
Dense to Very dense fog Warnings for different districts of #UttarPradesh
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 25, 2025
🔴RedWarnings:
#Very#Densefog with visibility less than 50m over the districts of #Bareilly, #Barabanki, #Lucknow, #Baharaich, #Shrawasti, #Prayagraj, #Bhadoi, #Varanasi and #Mirzapur… pic.twitter.com/4gRIECxu62
कश्मीर और पहाड़ी इलाकों का हाल
कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड बढ़ गई है. कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. कल याननी 27 दिसंबर से बारिश और बर्फबारी का एक और दौर शुरू हो सकता है. नए साल के आसपास मौसम और खराब होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी हो सकती है.
दक्षिण भारत में बारिश की संभावना
दक्षिण भारत में मौसम कुछ अलग नजर आ रहा है. तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में बारिश होने के आसार हैं. तमिलनाडु के तटीय इलाकों, चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. नीलगिरी और कोडाइकनाल जैसे पहाड़ी इलाकों में पाले का अलर्ट जारी किया गया है. अंडमान-निकोबार में 29 दिसंबर से तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें- Kal Ka Mausam: ठंड-कोहरा-बारिश तीनों करेंगे परेशान, नॉर्थ से साउथ तक मौसम का वार, IMD की चेतावनी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us