Weather Update: शीतलहर और घने कोहरे के आगोश में उत्तर भारत, दक्षिण भारत में बारिश की संभावना, जानिए आज की वेदर रिपोर्ट

Weather Update: दिसंबर के आखिरी दिनों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. पहाड़ों में बर्फबारी, उत्तर भारत में शीतलहर और घना कोहरा जनजीवन प्रभावित करेगा, जबकि दक्षिण भारत में बारिश के आसार हैं.

Weather Update: दिसंबर के आखिरी दिनों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. पहाड़ों में बर्फबारी, उत्तर भारत में शीतलहर और घना कोहरा जनजीवन प्रभावित करेगा, जबकि दक्षिण भारत में बारिश के आसार हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
weather update today on 23 November

Photograph: (Social Media)

Weather Update: दिसंबर के बचे हुए दिनों में देशभर के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल सकता है. खासकर पहाड़ी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) की आवाजाही से मौसम बिगड़ने के आसार हैं. 27 और 28 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बादल छाए रहेंगे. लद्दाख और कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. इसका असर 31 दिसंबर तक बना रह सकता है. तो आइए नजर डालते हैं आज यानी 26 दिसंबर की वेदर रिपोर्ट पर.

Advertisment

उत्तर भारत की स्थिति

उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन को प्रभावित कर रखा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज (26 दिसंबर) दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में दिन के समय भी शीतलहर जैसी स्थिति बनी रह सकती है. और अगले तीन दिनों में उत्तर भारत के तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. घने कोहरे के कारण ट्रेन और सड़क यातायात प्रभावित रहने की आशंका है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली में ठंड बढ़ गई है. दिन में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जो सामान्य से कम है. अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री रहने का अनुमान है. सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहेगा, जिससे दृश्यता कम होगी और ट्रैफिक धीमा रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 230 के आसपास है, जो खराब श्रेणी में आता है. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी लगभग ऐसा ही मौसम बना हुआ है.

पंजाब और हरियाणा में सर्दी का कहर

पंजाब में शीतलहर और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है. अमृतसर, बठिंडा, गुरदासपुर, लुधियाना, पटियाला और चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. हरियाणा में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.

उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. अगले तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट हो सकती है. बिहार में भी ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने शीतलहर और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिन में धूप नहीं निकलने से ठंड और ज्यादा महसूस हो रही है.

कश्मीर और पहाड़ी इलाकों का हाल

कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड बढ़ गई है. कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. कल याननी 27 दिसंबर से बारिश और बर्फबारी का एक और दौर शुरू हो सकता है. नए साल के आसपास मौसम और खराब होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी हो सकती है.

दक्षिण भारत में बारिश की संभावना

दक्षिण भारत में मौसम कुछ अलग नजर आ रहा है. तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में बारिश होने के आसार हैं. तमिलनाडु के तटीय इलाकों, चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. नीलगिरी और कोडाइकनाल जैसे पहाड़ी इलाकों में पाले का अलर्ट जारी किया गया है. अंडमान-निकोबार में 29 दिसंबर से तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें- Kal Ka Mausam: ठंड-कोहरा-बारिश तीनों करेंगे परेशान, नॉर्थ से साउथ तक मौसम का वार, IMD की चेतावनी

national news Weather Update
Advertisment