Weather Update: उत्तर भारत में बढ़ी सर्दी, तमिलनाडु में चक्रवात ‘दित्वाह’ से भारी बारिश, जानें आज की वेदर रिपोर्ट

Weather Update: उत्तर भारत में दिसंबर की शुरुआत के साथ कड़ाके की ठंड बढ़ गई है और कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी है. वहीं, दक्षिण भारत में चक्रवात ‘दित्वाह’ से भारी बारिश और तेज हवाएं जारी हैं.

Weather Update: उत्तर भारत में दिसंबर की शुरुआत के साथ कड़ाके की ठंड बढ़ गई है और कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी है. वहीं, दक्षिण भारत में चक्रवात ‘दित्वाह’ से भारी बारिश और तेज हवाएं जारी हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Weather File

Weather Update: दिसंबर का महीना शुरू होते ही उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने जोर पकड़ लिया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर का असर और भी तेज महसूस किया जाएगा. वहीं दक्षिण भारत में चक्रवात ‘दित्वाह’ की वजह से भारी बारिश का दौर जारी है.

Advertisment

मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अगले कुछ दिनों में तापमान तेजी से गिरेगा. मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में भी बर्फीली हवाएं चलेंगी. विभाग का कहना है कि दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी और इसकी शुरुआत 10 से 15 दिसंबर के बीच तेज हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिससे पहाड़ी इलाकों में ठंड और बढ़ेगी. आइए जानते हैं आज यानी 1 दिसंबर को देशभर के प्रमुख राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट तक पहुंच गया है. आज यानी 1 दिसंबर को दिनभर 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. सुबह के समय शीतलहर लोगों को परेशान कर सकती है. बता दें कि रविवार (30 नवंबर) को राजधानी का अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम था और यह नवंबर का सबसे ठंडा दिन रहा.

दिल्ली में धुंध और प्रदूषण दोनों का असर दिखा. सीपीसीबी के अनुसार कल का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 270 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.

बिहार का मौसम

बिहार में भी ठंड तेजी से बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह से तापमान में बड़ी गिरावट होगी. न्यूनतम पारा 11 से 12 डिग्री तक पहुंच सकता है. सीमांचल और मिथिलांचल के जिलों में शीतलहर का असर अधिक दिखेगा. पटना में तापमान 1 दिसंबर से 10 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है.

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में भी तापमान लगातार गिर रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार (1 दिसंबर) से पछुआ हवाएं तेज चलेंगी, जिससे सर्दी और बढ़ेगी. कानपुर, इटावा, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी और मुजफ्फरनगर में शीतलहर अलर्ट जारी किया गया है. इन शहरों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से नीचे जा सकता है और अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम रह सकता है.

हिमाचल और उत्तराखंड

हिमाचल प्रदेश में अगले 3-4 दिनों में तापमान 2 से 5 डिग्री तक गिर सकता है. बिलासपुर और मंडी में घना कोहरा छाया रहेगा. उत्तराखंड में भी नैनीताल, मसूरी, रुद्रप्रयाग और चमोली में तेज ठंड महसूस की जाएगी.

तमिलनाडु में चक्रवात ‘दित्वाह’ का खतरा

दक्षिण भारत में चक्रवात ‘दित्वाह’ के कारण तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है. अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है. कई तटीय इलाकों में पानी भर गया है और जनजीवन प्रभावित है. तेज हवाएं 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं और कुछ जगह 80 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

यह भी पढ़ें-IMD Weather Report: दिल्ली में बढ़ी ठंड…, रविवार को नवंबर का सबसे ठंडा दिन

national news Weather Update IMD Weather Update
Advertisment