Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश, मिलेगी गर्मी से राहत

Weather Update: देशभर के ज्यादातार इलाकों में इनदिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

Weather Update: देशभर के ज्यादातार इलाकों में इनदिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain alert in delhi up

दिल्ली समेत इन राज्यों को मिलेगी गर्मी से राहत

Weather Update: उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर इलाकों में इनदिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक दो दिनों में दिल्ली समेत कई राज्यों को गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि इस दौरान कई राज्यों में हीटवेव का कहर जारी रहेगा.

अभी और झेलनी पड़ेगी गर्मी की मार

Advertisment

मौसम विभाग की मानें तो मैदानी इलाकों में अभी हीटवेव से राहत मिलने की संभावना नहीं है. विभाग का कहना है कि यहां 30 मई के बाद ही हीटवेव से राहत मिलेगी. आईएमडी के मुताबिक, दो मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है, जिसके असर से करीब एक सप्ताह या उससे कम समय तक उत्तर भारत के तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं है. हालांकि बीते सप्ताह पहाड़ों में आए पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति पूर्व की ओर खिसक गया. जिससे राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के बड़े हिस्से में 29 अप्रैल तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली.

बुधवार से दिखेगा मौसम में बदलाव

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार यानी 30 अप्रैल के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. आईएमडी का कहना है कि दक्षिणी राजस्थान, गुजरात, दक्षिणी-पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्तरी महाराष्ट्र को छोड़कर पूरे देश का मौसम बदलने वाला है. वहीं बुधवार से हालात बदलना शुरू होंगे. इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है.

इसके साथ ही राजस्थान में भी नमी वाली हवा आनी शुरू हो जाएंगी. मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि पश्चिम की ओर से आने वाली गर्म और पूर्व में बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के संचरण से पूर्वोत्तर के साथ देश के पूर्वी हिस्से में काल बैसाखी की स्थिति पैदा हो गई है.

इन राज्यों में हुई बारिश

जिसके चलते बिहार, झारखंड और बंगाल में मेघ गर्जन के साथ ओले और बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इन इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से पहाड़ों पर भी बारिश का दौर शुरू होगा. हालांकि इस दौरान यहां हल्की बारिश होगी. 

दिल्ली- हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के अलावा हरियाणा और पंजाब में दो मई को धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अगले दिन यानी तीन मई को भी स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. उधर जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. चार मई तक इन राज्यों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. वहीं पूपी के उत्तर-पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना है.

weather update today Delhi Weather Weather Update imd Rain alert
Advertisment