Weather Update: उत्तर भारत में चढ़ने लगा पारा, दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी

Weather Update: मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अब तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. जबकि पहाड़ों पर अब भी बर्फबारी जारी है.

Weather Update: मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अब तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. जबकि पहाड़ों पर अब भी बर्फबारी जारी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Heatwave Alert 9 March

मौसम का बदलने जा रहा मिजाज Photograph: (Social Media)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अब मौसम में तेजी से बदलाव आने लगा है. तापमान भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. हालांकि पहाड़ों पर अब भी बर्फबारी जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में आज से मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगेगा और होली के बाद तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

Advertisment

इसके साथ ही लू चलने का भी सिलसिला शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग की मानें तो होली के दिन यानी 14 मार्च को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पहाड़ों पर भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और यहां बर्फबारी होगी. जबकि जम्मू-कश्मीर के साथ उत्तराखंड के कुछ इलाकों में लैंडस्लाइड होने की संभावना है.

कहीं बर्फबारी तो कहीं हल्की बारिश की संभावना

बता दें कि पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते तापमान सामान्य से नीचे बना रहा था, जिससे लोगों को मार्च के पहले सप्ताह में ठिठुरन वाली ठंड झेलनी पड़ी लेकिन अब मौसम फिर से बदलने लगा है. दिन में तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. होली से पहले ज्यादातर राज्यों के तापमान में तेज बढ़ोतरी होगी.

हालांकि पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में अभी भी भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. जबकि अगले तीन-चार दिन तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश-बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और पंजाब में गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. इस दौरान कुछ इलाकों में आंधी भी आ सकती है. उधर, पूर्वोत्तर के राज्य असम, मेघालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बिजली के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

एक नए पश्चिमी विक्षोभ की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी रविवार से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके असर से 13 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है. वहीं सोमवार से बुधवार तक उत्तराखंड में भी बर्फबारी और बारिश होने की आशंका है. जबकि 12-14 मार्च के बीच पंजाब में, 13-14 मार्च को हरियाणा और 14 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली में कैसा है मौसम का हाल

शनिवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम था. इस दौरान दिल्ली के रिज इलाके में सबसे अधिक 32.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. जबकि पीतमपुरा में पारा 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली में गर्मी का अलर्ट जारी किया है.

weather update today Weather Forecast Delhi Weather Weather Update imd National News In Hindi
      
Advertisment