Weather Update: कई राज्यों में बढ़ेगा तापमान, गर्मी दिखाएगी तेवर, मौसम विभाग का अपडेट

Weather Update: राजधानी में अब तापमान तेजी से बढ़ेगा. बीते दिनों हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिली थी. आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने के आसार है. 

Weather Update: राजधानी में अब तापमान तेजी से बढ़ेगा. बीते दिनों हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिली थी. आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने के आसार है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
heatwave alert

Weather Update Photograph: (Social Media)

Weather Forecast: देश के उत्तरी हिस्से में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. अब ठंड असर कम हो रहा है.  हालांकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने रविवार (16 मार्च) तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पाकिस्तान के इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात होने की उम्मीद है. यहा अभी भी तापमान स्थिर रहने वाला है. लेकिन मैदानी राज्यों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. यहां पर आने वाले दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर में होली वाले दिन रात में बारिश के बाद मौसम बदल गया. मौसम में हल्की ठंड महसूस होने लगी. हालांकि, यह दिन अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. इस दिन अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 7.3 डिग्री अधिक निकला. आईएमडी के अनुसार, अगले हफ्ते से तापमान में तेज बढ़ोतरी हो सकती है. यहां पर भीषण गर्मी महसूस होगी. इस दौरान प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी में रहने वाला है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) ने शनिवार यानी 15 मार्च की शाम तक जो आंकड़े दर्ज किए वह मध्य श्रेणी के प्रदूषण को दर्शाता है. इस दिन  एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 193 दर्ज किया गया. बारिश की वजह से प्रदूषण में हल्की गिरावट देखने को मिली. 

उत्तर प्रदेश में बढ़ेगा पारा 

उत्तर प्रदेश में हल्की बरसात की संभावना है. लेकिन अभी तक यहां पर बारिश नहीं हुई है. सहां के अधिक इलाकों में तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ रही है. यहां के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ज्यादा होने के आसार हैं. वाराणसी में सबसे अधिक 39.9 डिग्री सेल्सियस   तापमान रिकॉर्ड किया गया. ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी तेजी से बढ़ेगी. 

राजस्थान में ओलावृष्टि

राजस्थान के कई हिस्सों में बीते दिनों हल्की बारिश और ओलावृष्टि हुई. ऐसे में यहां पर 1 से 3 डिग्री सेल्सियस  तक तापमान गिर गया. राजस्थान के अन्य जिलों में भरतपुर, सीकर, अलवर, धौलपुर में हल्की से मध्यम बरसात हुई. मौसम विभाग की मानें तो कुछ दिनों में तेज हवाएं और ओले गिरने की चेतावनी दी गई है. 

newsnation Weather Update weather forcast Delhi weather forcast Newsnationlatestnews
      
Advertisment