Weather Update: दिल्ली-NCR में गिरेगा तापमान, ठंड ने दी दस्तक, इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

Weather Update: दशहरे के बाद अब दिल्ली-एनसीआर में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. यहां पर न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
delhi ncr

Weather Update

Weather Update: उत्तर भारत के सभी भागों में मानसून की विदाई हो चुकी है. दशहरे के बाद अब दिल्ली-एनसीआर में हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. यहां पर तापमान गिर रहा है. मौसम विभाग ने शनिवार को न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. यह सामान्य तापमान से दो डिग्री सेल्सियस कम है. बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पहड़ी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. इसके कारण दिल्ली-एनसीआर में तापमान गिरने की संभावना बनी हुई है. 

Advertisment

कई हिस्सों में अभी भी बरसात होगी

मौसम विभाग के अनुसार, देश के कई हिस्सों में अभी भी बरसात होगी. पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी भारत में मानसून टिका हुआ है. उत्तर पश्चिम मानसून की वापसी का प्रभाव अभी पूर्वोत्तर भारत पर भी दिख रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, केरल के कोझिकोड में शनिवार को 180 मिलीमीटर, उत्तर मध्य कर्नाटक में 170 मिलीमीटर और तमिलनाडु में 150 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: Baba Siddique News: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, इलाज के दौरान तोड़ा दम, 2 हमलावर गिरफ्तार

मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिणी कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के साथ असम और अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश होने के आसार बने हुए हैं. 

मुंबई के करीबी क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र है

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी-पूर्वी अरब सागर में मुंबई के करीबी क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र है. वही, तमिलनाडु और अंडमान निकोबार के करीब मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. यहां पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन डेवलप हो रहा है. इसके कारण 2 से 3 दिनों में तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, 13 अक्टूबर यानि आज मध्य प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो बंगाल में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन देखने को मिल रहा है. ऐसे में 14 अक्टूबर को तमिलनाडु में मूसलाधार बरसात की संभावना बनी हुई है. यहां पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.

newsnation Weather Update Weather Forcast Today weather forcast Newsnationlatestnews
      
Advertisment