राजधानी में अब मौसम जल्द करवट लेने वाला है. यहां पर तापमान में बढ़ोतरी होगी. बीते कुछ दिनों से यहां पर ठंडी हवाएं चल रही हैं. इस कारण यहां पर मौसम में तपिश कम है. लेकिन अब यह हवाएं थम जाएंगी. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को यहां पर अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री रहा. यह दो डिग्री अधिक रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास रहा. यह सामान्य से एक डिग्री कम रहा.
ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को आसमान साफ रहने वाला है. सुबह से यहां पर मंद हवाएं चलने लगी. यहां पर अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है. वहीं न्यूनतम 17 डिग्री तक रहने वाला है. यहां पर हवाओं की गति अब कम हो जाएगी. 22 से 26 मार्च तक आसमान साफ रहने वाला है. यहां पर प्रदूषण का स्तर भी कम रहने की उम्मीद है. आने वाले समय में राजधानी के तापमान में करीब 4 डिग्री के अधिक रहने का अनुमान है. इसकी वजह पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस है. यह अब ज्यादा बढ़ने वाली है. यहां पर बारिश की संभावना न के बराबर है.
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे दौरान कई जगह पर बारिश होने के आसार बने हुए हैं. यहां पर तेज हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, 21 मार्च को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में मौसम बीते दो दिनों से सुहावना बना हुआ है.यहां कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. इस कारण यहां पर तापमान में इजाफा नहीं हुआ है. गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई. इसके कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है.