Weather Update: उत्तर भारत समेत देशभर के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. लेकिन पहाड़ों पर अब भी रुक-रुककर बर्फबारी का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में लू तो कुछ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी मौसम बदल रहा है और अब यहां से ठंड की विदाई होने लगी है. इसके साथ ही गर्मी ने भी दस्तक दे दी है.
कहीं बारिश तो कहीं होगी हिमस्खलन की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और पंजाब में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान कुछ इलाकों में आंधी आने की भी संभावना है. उधर पूर्वोत्तर के राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और मेघालय में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
उधर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के सात जिलों के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश के चंबा, लाहौल स्पीति, कुल्लू और किन्नौर में हिमस्खलन की संभावना है. इसके अलावा उत्तराखंड में चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में भी हिमस्खलन का जोखिम बना हुआ है.
यहां भी बिगड़ने वाला है मौसम का मिजाज
मौसम विभाग की मानें तो 10 से 13 मार्च के दौरान उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है. जबकि बुधवार से शुक्रवार तक पंजाब में छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं हरियाणा में बुधवार और गुरुवार को, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुरुवार को छिटपुट हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है.
उधर, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में सोमवार-मंगलवार को गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है. वहीं 11 मार्च को लक्षद्वीप और कर्नाटक में भी बारिश हो सकती है. वहीं राजधानी दिल्ली और गंगा के मैदानी इलाकों में मंगलवार-बुधवार को 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चल सकती हैं.
इन इलाकों में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग का कहना है कि इराक के आस-पास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिससे आने वाले दिनों में देश के कुछ इलाकों में असर पड़ सकता है. आईएमडी के मुताबिक, बुधवार को गुजरात के ज्यादातर इलाकों में लू चलने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर पश्चिमी भारत में भी अगले कुछ दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मध्य भारत, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रायद्वीपीय भारत में भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है और यहां अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का अनुमान है.