Weather Update: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी है. जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. जिससे सुबह और शाम के तापमान में अभी भी गिरावट देखी जा रही है. हालांकि दिन और रात का तापमान बढ़ गया है. मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. इस साल जनवरी और फरवरी में हुई कम बर्फबारी और बारिश के चलते बेहद कम ठंड पड़ी है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिन तीनों तक इन राज्यों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है.
घाटी में हो सकती है हल्की बारिश और बर्फबारी
बता दें कि मंगलवार को कश्मीर के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली. इस दौरान मैदानी इलाकों में बारिश हुई. जबकि जम्मू में भी पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही. इससे दिन के तापमान में कई डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह के आखिर में और मार्च की शुरुआत में इन इलाकों में बादल छाये रहेंगे. इस दौरान हल्की बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान है.
हिमाचल के कई इलाकों में हुई हल्की बारिश
उधर हिमाचल प्रदेश के भी कई इलाकों में मंगलवार को हल्की बारिश दर्ज की गई. इस बारिश के बाद राज्य के कुछ स्थानों पर भूस्खलन और हिमस्खलन हो सकता है. जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है. वहीं रोहतांग, शिंकुला और बारालाचा दर्रे में भी मंगलवार को आधा फीट तक बर्फबारी हुई. जबकि शिमला और कांगड़ा समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हुई.
बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि पंजाब, हरियाणा, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में छिटपुट बारिश की आशंका जताई है.
दिल्ली-यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. इस दौरान कुछ स्थानों परह छिटपुट भी बारिश हो सकती है. वहीं मंगलवार को राजधानी में दिनभर आसमान साफ रहा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बुधवार को यूपी में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. जिससे लोगों को सुबह और शाम के वक्त ठंड का एहसास होने की संभावना है.