Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का अलर्ट, पहाड़ों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका

Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का अलर्ट जारी किया है. जबकि पहाड़ों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.

Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का अलर्ट जारी किया है. जबकि पहाड़ों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Heat Wave Alert in India

दिल्ली समेत देशभर में गर्मी की शुरुआत Photograph: (Social Media)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे मैदानी इलाकों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ तापमान में भी तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक कई इलाकों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर निकल गया है.

Advertisment

दिन में तेज धूप के चलते लोगों को घर से बाहर निकलने में भी परेशानी होने लगी है. आने वाले दिनों में तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इस बीच मंगलवार दिल्ली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया और तापमान बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर निकल गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.

यूपी-बिहार, हरियाणा और राजस्थान में भी बढ़ेगा पारा

इसके साथ ही आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब समेत दक्षिण भारतीय राज्यों के तापमान में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इसी के साथ इन सभी राज्यों में प्रचंड गर्मी की शुरुआत हो जाएगी. इस बीच सप्ताह के आखिर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश से तापमान में थोड़ी सी नरमी देखने को मिल सकती है.

पहाड़ों पर बदलेगा मौसम का मिजाज

उधर पहाड़ों पर एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की आशंका है. वहीं, दक्षिणी राज्य तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की संभावना है.

इस दौरान बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा. दिन में तेजी धूप खिलने से तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रह सकता है. इसके साथ ही दिल्ली का एक्यूआई अभी भी "खराब" श्रेणी में बना हुआ है. मंगलवार शाम चार बजे दिल्ली का संपूर्ण वायु गुणवत्ता सूचकांक 234 दर्ज किया गया. 

देशभर में दिखेगा लू का असर

इस बीच काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर (CEEW) ने दावा किया है कि इस साल गर्मियों के दौरान दिल्ली एनसीआर समेत देशभर में लू वाले दिनों की संख्या में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. सीईईडब्ल्यू ने मौसम विभाग से मिले इनपुट के आधार पर अपने विश्लेषण में इस बात की जानकारी दी है. इसके साथ ही विभाग ने बारिश को लेकर भी बहुत ज्यादा अनिश्चितता की बात कही है. जिसके तहत इस बार मानसून देरी से दस्तक दे सकता है. जिससे लू का प्रभाव और बढ़ सकता है.

weather update today Weather Forecast Delhi Weather Weather Update imd Heat Wave Alert
Advertisment