Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है. मौसम विभाग अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली और सटे हुए राज्यों का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक गिरेगा.

दिल्ली समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है. मौसम विभाग अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली और सटे हुए राज्यों का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक गिरेगा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Weather News Update

weather forcast

मौसम तेजी से बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में तेजी से तापमान गिरने की संभावना बनी हुई है. वहीं उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले समय में कड़ाके की ठंड महसूस होगी. ​राजधानी में तेजी से पारा गिरेगा. वहीं हिमायल के क्षेत्र में बर्फबारी देखने को मिल रही है. 

Advertisment

दिल्ली समेत कई राज्यों में अच्छी खासी सर्दी देखने को मिलेगी. रविवार की देर रात दिल्ली समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश देखी गई. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली समेत कई राज्यों का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

ये भी पढ़ें:  बोरवेल में 150 फीट गहराई में फंसा मासूम, मौके पर रेस्‍क्‍यू टीम लेक‍िन आ रही है ये द‍िक्‍कत

न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस

पहाड़ों पर बर्फ गिरने के कारण मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ने लगी है. आज यानी सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 14 दिसंबर तक दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड होगी. 

यूपी में बर्फीली हवाएं चलेंगी

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण यूपी में बर्फीली हवाएं चलेंगी. इसके साथ मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर समेत पूरे प्रदेश में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिरने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के शहडोल मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में सोमवार से शीतलहर की संभावना बनी हुई है. 48 घंटे के बाद यूपी में भी कोल्ड वेव की संभावना बनी हुई है. 

newsnation Weather Forecast Weather Update All India Weather Forecast Newsnationlatestnews
      
Advertisment