Weather Update: उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी का कहर, कई शहरों में पारा 42 डिग्री के पार, दिल्ली समेत इन राज्यों में लू का अलर्ट

Weather Update: उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर राज्यों में गर्मी का कहर शुरू हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Heat Wave Alert

उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी का कहर

Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में गर्मी का कहर शुरू हो गया है. वहीं देश के मध्य और पूर्वी भाग में भी प्रचंड गर्मी पड़ने लगी है. इस बीच देश के पांच राज्यों के 21 शहरों में तापमान 42 डिग्री के पार चला गया है. इसी के साथ मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में लू चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को राजस्थान के बाड़मेर में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो इस महीने के पहले सप्ताह में अब तक का सबसे अधिक तापमान है.

Advertisment

दिल्ली में चढ़ा पारा, 38 से ऊपर निकला तापमान

वहीं रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पारा 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार यानी 9 अप्रैल को लू चलने की चेतावनी जारी की है. जिसके लिए विभाग ने यहां यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के अलावा ओडिशा के कई शहरों में भी झुलसा देने वाली गर्मी पड़ने वाली है.

अप्रैल में 3 से 7 डिग्री बढ़ा तापमान

इस बार मार्च के दूसरे सप्ताह से ही तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई थी. इस बीच अप्रैल के महीने में ही अब तक लगभग हर शहर के तापमान में 3 से 7 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि हवा की गति में कमी के चलते तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसमें दिल्ली भी शामिल है.

इन राज्यों में लू चलने की चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 4 से 5 दिनों तक राजधानी दिल्ली के साथ हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के मैदानी इलाकों में लू की स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं उत्तर पश्चिम भारत के साथ महाराष्ट्र और दक्षिणी भारत में अगले चार दिनों के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का अनुमान है.

यूपी के रात के तापमान में होगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के ज्यादातर इलाकों में रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने वाली है. रविवार को राज्य के करीब 10 जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. इसके साथ ही आईएमडी ने सोमवार और मंगलवार को आगरा, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद और उनके आसपास के इलाकों में लू चलने की चेतावनी जारी की है.

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक, 8 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से पूर्वी हवाएं चलेंगी. इससे पूर्वी यूपी के साथ-साथ तराई के इलाकों में बूंदाबांदी होने का अनुमान है. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी सी राहत मिल सकती है.

Weather Update heat wave imd Weather Forecast weather update today Delhi Weather UP weather
      
Advertisment