Weather Update: उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी, कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट, क्या है यूपी-बिहार में मौसम का हाल

उत्तर भारत में इस वक्त तापमान तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने इस बीच देश के कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. आज सबसे गर्म राजस्थान का बाड़मेर रहा. राजस्थान में लू का अलर्ट जारी किया गया. 

उत्तर भारत में इस वक्त तापमान तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने इस बीच देश के कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. आज सबसे गर्म राजस्थान का बाड़मेर रहा. राजस्थान में लू का अलर्ट जारी किया गया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
heat wave

Weather Update (social media)

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां पर हीट वेव का प्रकोप है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में लगातार तापमान तेजी से बढ़ रहा है. इस दौरान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में हीट वेव (Heat Wave) को चेतावनी जारी की है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम अपडेट जारी किया है. इसमें अगले दो दिनों तक दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात के हिस्सों में हीट वेव चलेगी. 

Advertisment

राजधानी में कैसे रहेगा मौसम 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से दिए अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में लू के हालात रहने वाले हैं. इस तरह राजधानी दिल्ली में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. राजधानी में भी मौसम काफी गर्म रहा. 

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश, पंजाब और कई जगहों पर भीषण गर्मी के हालात रहने वाले हैं. हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र के कई जगहों पर भीषण गर्मी के हालात बने रहने वाले हैं. वहीं, त्रिपुरा में कुछ जगहों पर आंधी तूफान हालात देखने को मिल रहा है. 

आने वाले 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में नौ अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में कई जगहों पर लू चलने की संभावना बनी हुई है. इसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान के बाड़मेर में  तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ बुधवार को सौराष्ट्र और कच्छ, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना बनी हुई है. आठ और 10 अप्रैल के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर गर्म रात के हालात बने हुए हैं. इसके साथ राजस्थान, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और आठ अप्रैल को पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली में भी भीषण गर्मी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों तक तापमान कम होने की उम्मीद नहीं है. 

Weather Update weather forcast Delhi weather forcast
      
Advertisment