/newsnation/media/media_files/2025/02/09/ltJjUqbHtwzEcynbzB5v.jpg)
देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट Photograph: (Social Media)
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में इनदिनों तेज धूप निकल रही है, लेकिन सर्द हवाओं के चलते अब भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. उधर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. जिसका असर पूरे उत्तर भारत पर देखने को मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के सक्रिय होने से कई राज्यों में तेज हवाएं और बारिश होने की संभावना है.
फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग की मानें तो 8 फरवरी की रात से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसके असर से उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत में रविवार को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. उधर पाकिस्तान के ऊपर बना ट्रफ भी पूर्व की ओर बढ़ रहा है, जिससे देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. वहीं 13 फरवरी तक पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रहेगी. इसके के साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश और शीतलहर का असर भी देखने को मिल सकता है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) February 8, 2025
मौसम विभाग की मानें तो इनदिनों उत्तर में मध्य क्षोभमंडल स्तर पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय बना हुआ है. वहीं समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से डेढ़ किलोमीटर ऊपर दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हो गया है.
सर्द हवाओं से कांप रहे इन राज्यों के लोग
मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली में फिलहाल 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. वहीं मध्य प्रदेश में हवाओं की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटा बनी हुई है. जबकि, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में कोल्ड वेव का असर देखने को मिल रहा है. जिससे लोगों को सुबह और शाम के समय ठंड महसूस हो रही है.
उधर राजस्थान में भी शीतलहर चलने से तापमान में गिरावट आई है. जम्मू-कश्मीर में भी शनिवार को शीतलहर का असर देखने को मिला. वहीं बर्फबारी के चलते हिमाचल प्रदेश में भी तापमान में गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार (12 फरवरी) तक हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई है.
देश के पहाड़ी क्षेत्रों में दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान (≤0 डिग्री सेल्सियस) 0830 बजे IST, 08.02.2025
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 8, 2025
Minimum Temperature (≤ 0° C) over the hills of the country at 0830 Hrs IST, 08.02.2025#IMD#WeatherUpdate#Weather#coldwave#winters#IMDweatherforecast#mausam#mausm… pic.twitter.com/EmynVcANZT
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? इन राज्यों में बारिश की संभावना
वहीं अगर बात करें दिल्ली-एनसीआर के मौसम के बारे में तो यहां बीते 5 दिनों से शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. जिससे लोगों को सुबह और शाम को ठंड का एहसास हो रहा है. जबकि दिन में तेज धूप भी खिल रही है. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया. वहीं रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. आईएमडी की मानें तो 11-12 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, इस दौरान कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है.
उधर पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 12 फरवरी तक छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है. जबकि सिक्किम, पूर्वोत्तर असम, अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. जबकि 12 फरवरी को भारी बारिश का अनुमान है. उधर अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है.