Weather Update: बिहार-झारखंड समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, ऐसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर में मौसम

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert 23 March

देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी Photograph: (Social Media)

Weather Update Today: देश के ज्यादातर हिस्सों में अब गर्मी अपना असर दिखाने लगी है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में भी पारा चढ़ने लगा है, लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार को देश के करीब 20 राज्यों में बारिश होने का अनुमान है. जबकि गुजरात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को देश के दक्षिण पूर्वी राज्यों के साथ बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की तेजी से हवाएं भी चल सकती हैं.

इन राज्यों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Advertisment

देशभर के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक हवाएं असंतुलित बनी हुई हैं. जिसके चलते छत्तीसगढ़ समेत निचले राज्यों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की शुरुआत हो रही है. वहीं दूसरी ओर उत्तरी कर्नाटक से लेकर दक्षिणी तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बन गई है.

उधर बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जो मार्च के महीने में देश में खुशनुमा मौसम के लिए जिम्मेदार है और प्रचंड गर्मी को रोक रहा है. इसकी वजह से देश के पूर्वी हिस्सों में रविवार को बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते मौसम विभाग ने इन पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इन राज्यों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

इस बीच देश के ज्यादातर हिस्सों में हवाओं में बदलाव देखने को मिल रहा है. जिससे मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और केरल में रविवार को भारी बारिश का अनुमान है.

इसके साथ ही इन सभी राज्यों में आंधी तूफान के साथ मेघ गर्जन की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को ओडिशा के कुछ इलाकों के अलावा दक्षिण तमिलनाडु, केरल और माहे में भारी बारिश का अनुमान है. उधर पूर्वी बिहार के साथ झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम

वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली-एनसीआर (Delhi Weather) में अगले चार दिनों तक तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. फिलहाल दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं देश के पश्चिमी राज्य गुजरात में रविवार को प्रचंड गर्मी पड़ने का अनुमान है. इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड़ेगा.

weather update today Delhi Weather Weather Update imd Rain alert
Advertisment