Weather Update: उत्तर भारत में बदल रहा है मौसम का मिजाज, आज इन राज्यों में बारिश का अनुमान, पहाड़ों पर हो सकती है बर्फबारी

Weather Update Today: उत्तर भारत से धीरे-धीरे ठंड की विदाई होने लगी है. मौसम में हो रहे बदलाव के चलते ऐसा लग रहा है कि फरवरी के आखिर तक सर्दी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. हालांकि इससे पहले कुछ इलाकों में बारिश होने का अनुमान है.

Weather Update Today: उत्तर भारत से धीरे-धीरे ठंड की विदाई होने लगी है. मौसम में हो रहे बदलाव के चलते ऐसा लग रहा है कि फरवरी के आखिर तक सर्दी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. हालांकि इससे पहले कुछ इलाकों में बारिश होने का अनुमान है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Weather 19 Feb

दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान Photograph: (File Photo)

Weather Update Today: उत्तर भारत में तेजी से मौसम बदल रहा है. मैदानी इलाकों में जहां पारा चढ़ने लगा है तो वहीं पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अभी भी लोग ठंड से कांपते दिख रहे हैं. हालांकि मैदानी राज्यों के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में बुधवार को बारिश का अनुमान जताया है. जबकि पहाड़ों पर एक बार फिर से बर्फबारी की संभावना जताई है.

इन राज्यों में आज बारिश का अनुमान

Advertisment

मौसम विभाग की मानें तो नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान बुधवार को राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा हरियाणा, राजस्थान में भी हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बुधवार को कई राज्यों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.

दिल्ली में लगातार बढ़ रहा पारा

राजधानी दिल्ली के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि मंगलवार को अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिली. वहीं बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इसके साथ ही राजधानी में आंधी के साथ बारिश होने का भी अनुमान है. वहीं गुरुवार यानी 20 फरवरी को दिल्ली में एक बार फिर से हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है. हालांकि इसके बाद अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

कैसा रहेगा यूपी का मौसम?

वहीं उत्तर प्रदेश में भी अब पारा चढ़ने लगा है. बुधवार को राज्य की राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. इस दौरान न्यून्तम तापमान 15 डिग्री सेल्सिय तो अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं दिल्ली से सटे इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. जिससे नोएडा और गाजियाबाद में बुधवार को धुंध के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जबकि गुरुवार को इन इलाकों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

जानें अन्य इलाकों में कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, बुधवार को सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी होने का अनुमान है. वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश की आशंका है. जबकि पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान में बुधवार और गुरुवार को बारिश होने का अनुमान है. उधर गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ बारिश होने की संभावना है.

weather update today Weather Forecast Delhi Weather Weather Update today weather update imd Rain alert
Advertisment