/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/24/snowfall-78.jpg)
File Photo
मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन-चार दिनों तक पहाड़ी राज्यों में मौसम ऐसा ही रहेगा। जनवरी और फरवरी में कम वर्षा और हिमपात से जूझ रहे इन तीनों राज्यों के लिए मौसम का यह बदलाव बड़ी राहत बन कर भी आया है। जम्मू-कश्मीर में मौसम हुआ जानलेवापांच की मौत जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को मौसम के मिजाज बदल गए और पहाड़ों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में दिनभर वर्षा जारी रही।
पहाड़ी राज्यों में मौसम बदल गया है. वहां एक बार फिर से बर्फबारी और बारिश शुरू हो गई है. आम जनजीवन इससे प्रभावित हुआ है. गुरुवार को तीनों राज्यों के ऊंच इलाकों में बर्फबारी हुई. निचले इलाकों में बारिश हुई. इस वजह से तापमान मे 10 सेल्सियस तक की गिरावट देखी गई.
मौसम विभाग की मानें तो तीन-चार दिनों तक पहाड़ी राज्यों का मौसम ऐसा ही रहेगा. जनवरी और फरवरी में कम बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम के इस बदलाव ने तीनों राज्यों को राहत पहुंचाई है.
जम्मू-कश्मीर में जानलेवा हुआ बदला मौसम, पांच मौत
श्रीनगर शहर में देर शाम बर्फबारी हुई. जम्मू-श्रीनगर, जम्मू-पुंछ और श्रीनगर-लेह हाईवे बर्फबारी और लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गए. वाहन जगह-जगह फंसे रह गए. बदले मौसम ने मां-बेटे और किशोर सहित पांच लोगों की जान ले ली. दो सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए. पुंछ जिले में एक यात्री कैब उफनती नदी में गिर गए, जिसमें एक ही परिवार के 10 लोग सवार थे. बचाव अभियान चलाकर सात को बचा लिया गया. हालांकि, एक नवजात सहित परिवार के तीन लोगों के नदी में बहने की आशंका है.
हिमाचल में बढ़ा हिमस्खलन का खतरा
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में गुरुवार को भारी बर्फबारी हुई. निचले इलाकों में बरसात हुई. इस वजह से सूखे हुए जलस्रोत फिर से पानी से भर गए. अटल टनल में तीन फीट, नारकंडा, कुफरी और मनाली में पांच-पांच इंच तक की बर्फबारी हुई. लाहुल के तिंदी, किन्नौर के कशांग कंडे और मनाली के धुंधी में लैंडस्लाइड हो गया. गनीमत रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ.
It’s been raining nonstop for the last 48 hours, and a heavy rain warning is in place for the next 72 hours in Himachal. Meanwhile, in Tandi (Lahaul-Spiti), a large chunk of snow started flowing like a river! Please be cautious and plan your travel accordingly. Stay safe! pic.twitter.com/ILu2utKBsL
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) February 27, 2025
उत्तराखंड में भारी वर्षा और बर्फबारी का अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक में बादलों का डेरा लगा हुआ है. चोटियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में रिमझिम बारिश ने मौसम ठंडा कर दिया. 12 मिमी बारिश मसूरी में दर्ज की गई. 10 डिग्री सेल्सियस दून में तापमान दर्ज किया गया. शुक्रवार को मौसम विभाग ने बादल छाए रहने की उम्मीद जताई है. छह जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है, इसलिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में भी बर्फबारी हुई.