/newsnation/media/media_files/2025/12/20/imd-weather-update-today-2025-12-20-18-29-26.jpg)
Weather Update
उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है, जिस वजह से मैदानी इलाकों में बारिश और तूफान का तो हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल और कश्मीर के लोगों को ठंड से आने वाले दो-तीन दिनों तक नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने इन प्रदेशों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग की मानें तो एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तर भारत का मौसम बदल रहा है.
कश्मीर और हिमाचल में भारी बर्फबारी का दौर
मौसम विभाग ने 22 और 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश और बर्फभारी की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने साथ ही कश्मीर घाटी में भी भारी बर्फबारी की आशंका जताई है. हिमाचल के ऊंचे इलाकों में 23 जनवरी को भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. कई इलाकों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ गरज और चमक भी होगी, जिससे सड़कों पर फिसलन बढ़ जाएगी. लैंडस्लाइड का भी खतरा रहेगा. विभाग ने यात्रियों और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है.
दिल्ली-एनसीआर में ऐसा रहेगा मौसम
दिल्ली में सुबह के वक्त कोहरा और शाम के वक्त हल्की से मध्यम बारिश तक हो सकती है. गरज-चमक और 30-40 किमी प्रति घंटे की हवाओं का मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के बाद ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में 22 से 24 जनवरी तो पूर्वी यूपी में 23 से 24 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग ने खुले में काम करने वालों को सतर्क रहने के लिए कहा है.
अन्य प्रभावित राज्य
- 22-23 जनवरी को हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में हल्की-मध्यम बारिश
- राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश होने की आशंका
- पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ने से न्यूनतम तापमान जीरो, जीरो के आसपास या फिर उसके नीचे जा सकता है
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us