Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में लंबे वक्त बाद बारिश हुई. बारिश ने मौसम को एक ओर जहां खुशनुमा किया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी तो वहीं बारिश ने जनजीवन को प्रभावित भी किया. दिल्ली और एनसीआर में जगह-जगह जलभराव हो गया है. लोगों को इस वजह से काफी ज्यादा परेशानी हुई. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में आज भी भारी बारिश हो सकती है.
Weather Update: बुरी तरह प्रभावित हुई जनजीवन
दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश के कारण हाल बेहाल हो गया है. सड़कों पर जगह-जगह पानी भरा हुआ है. जनजीवन इससे पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. जिस वजह से पीक आवर्स में मेन रोड्स और हाईवे पर लंबा जाम लग गया. लोगों को घंटो ट्रैफिक में खड़ा होना पड़ा.
Weather Update: उड़ानें भी भारी बारिश के कारण प्रभावित
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण न सिर्फ जनजीवन बल्कि यातायात और उड़ानें भी प्रभावित हुईं. बुधवार शाम को छह विमानों को जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया. सभी विमान देर रात तक क्लीयरेंस न मिल पाने के कारण जयपुर में ही खड़े रहे.
Weather Update: यहां-यहां बारिश होने की संभावना
उत्तर पंजाब, उत्तर हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों, पश्चिम मध्यप्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, अंडमान-निकोबार और पूर्वी भारक में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तटीय कर्नाटक, विदर्भ, गोवा, कोंकण, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
Weather Update: मानसून ने हिमाचल में ली 85 लोगों की जान
हिमाचल प्रदेश में मानसून में अब तक 85 लोगों की मौत हो गई है. 85 में से 54 लोगों की मौत तो सीधे बारिश की आपदाओं से हुई तो वहीं 31 लोग सड़क हादसों में मारे गए हैं.
Weather Update: देखें बारिश के वीडियो