Weather Update: किसी राज्य में गर्मी, तो कहीं आंधी-तूफान तो कहीं होगी बारिश, देखें अपने प्रदेश का हाल

Weather Update: आपके प्रदेश का आज कैसा हाल रहेगा, ये जानना चाहते हैं तो न्यूजनेशन की ये खबर आपके लिए ही है. पढ़िए और जानें आपके प्रदेश का कैसा रहेगा हाल...

Weather Update: आपके प्रदेश का आज कैसा हाल रहेगा, ये जानना चाहते हैं तो न्यूजनेशन की ये खबर आपके लिए ही है. पढ़िए और जानें आपके प्रदेश का कैसा रहेगा हाल...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Mausam File

Weather Update Photograph: (ANI)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्य गर्मी से बेहाल हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाणा और पंजाब में भी हल्की बारिश हो सकती है. 

उत्तर प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम

Advertisment

गुरुवार शाम को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश और ओले पड़े थे, जिस वजह से फसलों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. 11 लोगों की गुरुवार को खराब मौसम की चपेट में आने से मौत भी हो गई है. अयोध्या और बाराबंकी में पांच-पांच तो अमेठी में एक व्यक्ति की मौत हुई है. अचानक हुई बारिश से कई पेड़ और खंभे उखड़ गए, जिससे ट्रैफिक सिस्टम प्रभावित हुआ. सैकड़ों गांव में बिजली भी गुल ही रही. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि शुक्रवार को भी आंधी और बारिश हो सकती है.

दिल्ली में छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके अलावा, मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश होगी. 

इलाकाअधिकतम (°C)न्यूनतम (°C)
सफदरजंग40.625.7
पालम40.525.5
लोधी रोड40.424.6
रिज41.525.3
आयानगर41.225.0
पीतमपुरा39.928.2

Weather News Weather Update weather
Advertisment