/newsnation/media/media_files/2025/07/08/heavy-rain-alert-8-july-2025-07-08-07-29-18.jpg)
Weather Update in Hindi
Weather Update: जहां एक ओर पूरा देश बारिश में भीग रहा है, वहीं दिल्ली उमस और गर्मी झेल रहा है. हालांकि, बुधवार को दिल्लीवालों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने आज के लिए दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली- एनसीआर में तेज हवा के साथ बरसात होगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने के साथ भारी बारिश का अनुमान है.
हिमाचल और उत्तराखंड में तबाही का दौर जारी
मंगलवार को हिमाचल के चंबा और उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. यहां सड़कों के साथ-साथ लोगों के घरों को भी नुकसान हुआ है. चंबा के पंगाला नाला में बादल फट गया. इस वजह से थल्ली और गडफरी पंचायतों को जोड़ने वाला मार्ग बह गया. दोनों ही पंचायतों का अब जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. वहीं, चमोली के धुरमा गांव में बादल फटने की वजह से मोक्ष नदी में उफान आ गया, जिससे 18 घरों को नुसकान पहुंचा. यहां रहने वाले लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.
चीन सीमा को जोड़ने वाले तवाघाट-लिपुलेख राजमार्ग पर भूस्खलन
उत्तराखंड में भूस्खलन और बारिश से आम जनता के साथ-साथ पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. मंगलवार को ही पिथौड़ागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाला लिपुलेख-तवाघाट नेशनल हाईवे भूस्खलन के वजह से पांच घंटों तक बंद रहा. उत्तराखंड के टिहरी, देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
देखिये मौसम की वीडियो...
#WATCH | Uttar Pradesh | Rainfall causes waterlogging in parts of Moradabad. Visuals from Bholanath colony.
— ANI (@ANI) July 8, 2025
A local resident says, "Nearly 15-20 houses have been immersed in water... This is drain water along with rain water that has caused waterlogging in the colony..." pic.twitter.com/gSJizlAeiZ
#WATCH | Chamoli, Uttarakhand: Heavy rain in Siwai village causes roadblockage and crop damage. pic.twitter.com/wgIYmggXyN
— ANI (@ANI) July 7, 2025
#WATCH | Chamoli, Uttarakhand: Heavy rain in Siwai village causes roadblockage and crop damage. pic.twitter.com/wgIYmggXyN
— ANI (@ANI) July 7, 2025