Weather Update: आज दिल्ली सहित इन प्रदेशों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: देश की राजधानी में आज बारिश होने की उम्मीद है. दिल्लीावासियों को लंबे वक्त बाद बारिश से राहत मिलेगी. जानें आपके राज्य का कैसा रहेगा हाल...

Weather Update: देश की राजधानी में आज बारिश होने की उम्मीद है. दिल्लीावासियों को लंबे वक्त बाद बारिश से राहत मिलेगी. जानें आपके राज्य का कैसा रहेगा हाल...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
heavy rain alert 8 july

Weather Update in Hindi

Weather Update: जहां एक ओर पूरा देश बारिश में भीग रहा है, वहीं दिल्ली उमस और गर्मी झेल रहा है. हालांकि, बुधवार को दिल्लीवालों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने आज के लिए दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली- एनसीआर में तेज हवा के साथ बरसात होगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने के साथ भारी बारिश का अनुमान है. 

Advertisment

हिमाचल और उत्तराखंड में तबाही का दौर जारी

मंगलवार को हिमाचल के चंबा और उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. यहां सड़कों के साथ-साथ लोगों के घरों को भी नुकसान हुआ है. चंबा के पंगाला नाला में बादल फट गया. इस वजह से थल्ली और गडफरी पंचायतों को जोड़ने वाला मार्ग बह गया. दोनों ही पंचायतों का अब जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. वहीं, चमोली के धुरमा गांव में बादल फटने की वजह से मोक्ष नदी में उफान आ गया, जिससे 18 घरों को नुसकान पहुंचा. यहां रहने वाले लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. 

चीन सीमा को जोड़ने वाले तवाघाट-लिपुलेख राजमार्ग पर भूस्खलन

उत्तराखंड में भूस्खलन और बारिश से आम जनता के साथ-साथ पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. मंगलवार को ही पिथौड़ागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाला लिपुलेख-तवाघाट नेशनल हाईवे भूस्खलन के वजह से पांच घंटों तक बंद रहा. उत्तराखंड के टिहरी, देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

देखिये मौसम की वीडियो...

Weather Update Weather News
      
Advertisment