Weather Update: दिल्ली-NCR में क्या थमेगी मॉनसून की रफ्तार, जानिए यूपी-बिहार के मौसम का हाल, ये है IMD का अपडेट

Today Weather Update: देशभर में मॉनसून की वजह से भारी तबाही देखी जा रही है, इसकी वजह बंगाल में खाड़ी में नए दबाव वाले क्षेत्र हैं. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश की रफ्तार में लगाम लगेगी.

Today Weather Update: देशभर में मॉनसून की वजह से भारी तबाही देखी जा रही है, इसकी वजह बंगाल में खाड़ी में नए दबाव वाले क्षेत्र हैं. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश की रफ्तार में लगाम लगेगी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Bihar Weather News

Weather Update (social media)

Today Weather Update, 04 september 2025: देशभर में मानसून ने रफ्तार एक चुनौती बनकर उभरा है. दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक पानी ही पानी देखा जा रहा है. राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बारिश का दौर जारी है. इसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अब बारिश की रफ्तार थमने के आसार बने हुए हैं.  

दिल्ली में क्या आज भी होगी बारिश?

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिनों से जारी भारी बारिश अब थम सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बारिश की रफ्तार में कमी का कारण बंगाल की खाड़ी में बने नए दबाव क्षेत्र हैं. मॉनसून ट्रफ दक्षिण की ओर से खिसक रही है. इससे बारिश की तीव्रता घटेगी और उमसभरी गर्मी लौटेगी. इस बीच यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बाढ़ का पानी दिल्ली सचिवालय के पास तक पहुंच गया है. अगले सप्ताह दोबारा से बरसात का नया दौर शुरू होने की उम्मीद है. 

यूपी में दोबारा लौटेगी उमस 

उत्तर प्रदेश में कई दिनों से जारी तेज बारिश थमने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो चार सितंबर से पूर्वी यूपी में आसमान साफ रहने की उम्मीद है. पश्चिमी भागों में अब हल्की बारिश हो रही है. आने वाले समय में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है और उमस का दौर शुरू होने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में फिर से बरसात लौट सकती है. इसके साथ गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.

बिहार में बारिश का दौर 

बिहार में मौसम ने दोबारा से करवट ली है. राजधानी पटना में अभी उमस का माहौल है. मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई गई है. कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले कुछ दिनों तक पश्चिमी और उत्तर-मध्य बिहार में तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होने की संभावना है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. 7 और 8 सितंबर को दोबारा से बारिश का दौर लौटने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने जीएसटी को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब 5% और 18% के होंगे स्लैब, नवरात्रि से लागू होंगे बदलाव

Delhi weather forcast Delhi Weather Bihar weather forecast Weather Update
Advertisment