Weather Update: इस बार जोरदार होगी बारिश या रहेगा सूखा, पढ़ें मौसम विभाग का अपडेट

सम विभाग के अनुसार इस बार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में सामान्य से अधिक या सामान्य बारिश होने की संभावना जताई है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

सम विभाग के अनुसार इस बार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में सामान्य से अधिक या सामान्य बारिश होने की संभावना जताई है.

Weather Update : भीषण गर्मी से परेशान जनमानस के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में इस साल मानसून समय से पहले आने की संभावना जताई है. इसके साथ ही इस बार मानसून की अच्छी बारिश होने की संकेत मिले हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि 2025 में देश में सामान से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. अगर यह अनुमान सही निकलता है तो 2025 लगातार 10वां साल होगा, जब मानसून के दौरान सामान से ज्यादा बारिश होगी. खास बात यह भी है कि इस बार मानसून देश में तेज समय से पहले पहुंच सकता है. आमतौर पर मानसून 1 जून से शुरू होकर 30 सितंबर तक रहता है. मौसम विज्ञान विभाग ने 2025 के दक्षिण पश्चिम मानसून को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

इन राज्यों में सामान्य से ज्यादा बारिश का संकेत

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार इस बार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में सामान्य से अधिक या सामान्य बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि कुछ हिस्सों में इस बार भी मानसून कमजोर रह सकता है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस बार मानसून की अच्छी बारिश के संकेत हैं. इसके पीछे कई अहम कारण हैं. इसमें सबसे पहला और महत्वपूर्ण अलनीनो प्रभाव कमजोर पड़ना है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस बार मानसून की अच्छी बारिश के संकेत हैं. इसके पीछे कई अहम कारण हैं इसमें सबसे पहला और महत्वपूर्ण अलनीनो प्रभाव कमजोर पड़ना है.

Weather Update
Advertisment