Weather Update: दिल्ली, UP, राजस्थान बिहार में ऐसा रहेगा मौसम, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

दिल्ली-NCR में मौसम बदल रहा है. कहीं धूप हो रही है कहीं आंधी-बारिश. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में तापमान कैसा रहेगा रहेगा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

दिल्ली-NCR में मौसम बदल रहा है. कहीं धूप हो रही है कहीं आंधी-बारिश. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में तापमान कैसा रहेगा रहेगा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Weather changed in Delhi-NCR

Weather Update

मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. दिल्ली एनसीआर में कभी बारिश हो रही है तो कभी धूप निकल रही है. दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में सुबह से धूलभरी आंधी चल रही है. कुछ दिनों में दिल्ली का तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम हर रोज करवट ले रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कई इलाकों में अगल चार दिन तक गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. 

Advertisment

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश में तेज धूप और गर्म हवाओं के वजह से अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. 15 मई तक लू पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकती है. उम्मीद है कि 16 से 20 मई तक उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है. 

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तेज धूप निकल रही है. लोग उमस से परेशान हैं. हालांकि, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में हल्की बारिश हो रही है. चमोली, रुद्रप्रयाग सहित अन्य इलाकों में हल्की बारिश हो रही है, जिस वदह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, मैदानी क्षेत्र के लोग गर्मी से तप रहे हैं.  

बिहार का कैसा रहेगा मौसम

बिहार में कई जगहों पर भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, कुछ जगहों पर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 33 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. यहां तेज हवाएं औ बिजली गिरने की आशंका है. 

राजस्थान का कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने लगी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा.  मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती है.इन जगहों पर होगी बारिश

इन इलाकों में होगी बारिश

अगले 3 से 5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की उम्मीद है.

 

weather Weather Update
      
Advertisment