/newsnation/media/media_files/2025/03/17/sHKXmTUaxAwAup95zNmV.jpg)
Weather Update Photograph: (Social Media)
दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार शाम को बारिश हो गई. तेज हवाएं भी चल रही थीं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. पीतमपुरा, मयूर विहार और नरेला सहित अन्य इलाकों में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. विभाग का कहना है कि यूपी सहित दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में इस सप्ताह आंधी-तूफान के साथ बारिश होती रहेगी.
#WATCH | Delhi | Heavy rain lashes parts of the national capital.
— ANI (@ANI) April 18, 2025
(Visuals from Connaught Place) pic.twitter.com/MekY8CsW0p
VIDEO | Heavy rain lashes parts of Delhi. Visuals from Rail Bhawan area.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/A8wbFImyPi
दिल्ली में बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में बादल आज भी छाए रहेंगे. दिल्ली में हल्की बारिश हो रही है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी. दिल्ली में आज भी तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है.
VIDEO | Heavy rain lashes parts of Delhi. Visuals from Kartavya Path area.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/70A9v3yEzA
उत्तर प्रदेश का ऐसा होगा हाल
उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि देखने को मिला. उत्तर प्रदेश के कई जिले बारिश-आंधी के कारण अंधेरे में रहे. नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार को भी कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है.
इन प्रदेशों का भी जानिए हाल
उत्तराखंड- शुक्रवार को मौसम विभाग ने कहा था कि अगले 24 घंटों में चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्र प्रयाग और उत्तर काशी के साथ-साथ उत्तराखंड के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी.
हिमाचल प्रदेश- आईएमडी का अलर्ट है कि 18 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश होगी. एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के वजह से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
उत्तर और पश्चिम भारत के लिए ऐसा रहेगा ये सप्ताह
मौसम विभाग के अनुसार, भारत के पश्चिमी हिस्से को 20 अप्रैल तक लू से मुक्ति मिल सकती है. हिमालयी और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ तूफान, बिजली चमकने और तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.