Advertisment

Weather Update: कोहरे और शीतलहर से दिल्ली-UP को अभी कोई राहत नहीं, अभी और सताएगी ठंड

Weather Update: हाड़ कंपा देने वाली ठंड से हर कोई परेशान है. उत्तर भारत के लोगों को अभी आने वाले दिनों में ठंड से राहत नहीं मिलेगी. ठंड अभी और सताएगी. जानें आपके प्रदेश का कैसा है हाल

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Weather Update

पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी

Advertisment

Weather Update: उत्तर भारत कोहरे और शीतलहर की चपेट में है. उत्तर भारत में बुधवार को ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. कश्मीर घाटी के अधिकांश इलाकों में रात का तापमान शून्य से नीचे चला गया है. हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है. राजस्थान में भी ठंड से लोगों की हालत खराब है.   

Weather Update: बारिश और बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में कई जगहों पर तापमान और लुढ़क सकता है. बुधवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में धूप खिली, जिससे लोगों को थोड़ी राहत ही मिल पाई. हालांकि, ठिठुरन भरी हवाएं चलती रहीं. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ क्षेत्रों में इस सप्ताह के आखिर तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 

उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट देखी गई थी. हालांकि, राहत की बात है कि आने वाले दिनों में तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़त हो सकती है. 

Weather Update: राजस्थान, हरियाणा और पंजाब का ऐसा रहा हाल

उत्तर-पश्चिमी राज्य राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में तापमान 1.1 डिग्री दर्ज किया गया. इस वजह से फतेहपुर राज्य का सबसे ठंडा इलाका रहा. राजस्थान की राजधानी जयपुर में तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा. राजस्थान से सटे हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में भीषण कोहरा रहा. अमृतसर में तो विजिबिलिटी जीरो हो गई. बुधवार को पंजाब का अमृतसर, संगरूर और एसबीएस नगर सबसे ठंडा रहा. यहां तीन डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. उम्मीद है कि मौसम 10 जनवरी से साफ हो सकता है. हालांकि, पंजाब के कुछ जिलों में 11 जनवरी को बारिश होने की आशंका है. 

Weather Update: उत्तर प्रदेश में ऐसा है हाल

उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में ठंड और घना कोहरा छाया रहा. बुधवार को इटावा और आगरा सबसे ठंडे रहे. इन इलाकों का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में शनिवार और रविवार को कुछ इलाकों में हल्की-हल्की बारिश हो सकती है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Who is V. Narayanan: तमिल मीडियम स्कूल से पढ़ाई, IIT खरगपुर से Phd , जानें कौन हैं ISRO के नए प्रमुख वी नारायणन

Weather News Weather Updates Delhi Weather updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment