/newsnation/media/media_files/2025/03/24/jfTszEd0XqeBZY2EgxbN.jpg)
Weather Update
उमस भरी गर्मी से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोग बेहाल हैं. इन प्रदेशों में मानसून का इंतजार लंबा ही होता जा रहा है. पिछले एक सप्ताह से मौसम विभाग लगभग हर रोज ही मानसून आने की उम्मीद जता रहा है. हालांकि, बारिश के नाम पर सिर्फ और सिर्फ बूंदाबांदी ही हो रही है. मौसम विभाग ने एक बार फिर उम्मीद जताई है कि दिल्ली में अगले 24 घंटे मे तो शनिवार तक उत्तर प्रदेश में मानसून आने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने दिल्ली में गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल और उत्तराखंड में लगातार तेज बारिश हो रही है
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार तेज बारिश हो रही है. हालांकि, जम्मू-कश्मीर में कहीं बारिश हो रही है तो कहीं तेज गर्मी. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के अधिकतम जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हिमाचल के भी कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने अगले 24 घंंटे में अलर्ट जारी किया है.
पंजाब में अब सभी जिलों में पहुंचना शुरू हो गया है मानसून
इसके अलावा, पंजाब के सभी जिलों में मानसून पहुंचना अब शुरू हो गया है. बुधवार को पंजाब के 10 जिलों में मध्यम बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलीं हैं. मौसम विभाग ने पंजाब के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh | Drone visuals of Beas River
— ANI (@ANI) June 26, 2025
The water level in the Beas River has recently increased due to continuous heavy rainfall in Mandi. pic.twitter.com/XkYNsAd1zd
#WATCH | Sambalpur, Odisha | Rain lashes several parts of the Sambalpur city. pic.twitter.com/RHjvdrLflg
— ANI (@ANI) June 26, 2025
#WATCH | Kullu, Himachal Pradesh | Water streams overflow with mud and debris after heavy rains and flash floods in the Sainj Valley pic.twitter.com/YO0moDrJSI
— ANI (@ANI) June 25, 2025