उत्तर भारत लू की चपेट में है. हर कोई भीषण गर्मी और तपन से परेशान है. कई जगहों पर धूल भरी आंधी चल रही है, जिससे वायु प्रदूषण भी बढ़ गया है. उत्तर प्रदेश का बांदा शुक्रवार को देश का सबसे गर्म शहर रहा, यहां का तापमान 46.2 दर्ज किया गया था. प्रदेश के 13 जिलों का तापमान 41 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-राजस्थान और पंजाब का ऐसा है हाल
देश की राजधानी दिल्ली दिनभर तपन सहती रही. हालांकि, शाम को आंधी और बारिश हो गई. दिल्ली में अब हीटस्ट्रोक की आशंका बढ़ गई है. वहीं, राजस्थान भी सूरज की तपन झेल रहा है. शुक्रवार को गंगानगर में 45.9, चुरू में 45.6 और बीकानेर में 45.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. राजस्थान-दिल्ली की तरह ही पंजाब में भी लू से लोगों का हाल बेहाल है. शुक्रवार को बठिंडा प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. यहां का तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर में भी अगले दो दिनों तक प्रचंड गर्मी पड़ने का अनुमान है.
पर्वतीय क्षेत्रों में पड़ रही हैं हल्की बौछारें
मैदानी क्षेत्रों में जहां गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. वहीं, उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बौछार हो रही है, जिससे मैदानी इलाकों में उमस बढ़ गई है. उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बिजली चमकने और आंधी चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 43 उड़ानों में देरी, 14 रद्द
मौसम के खराब होने की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 42 उड़ानों में देरी हो गई. 14 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. लोगों को असुविधा झेलनी पड़ी. खासकर लेह और श्रीनगर सहित अन्य पहाड़ी इलाके की यात्रा करने वाले लोगों को.