Weather Update: उत्तर भारत में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी तो इन इलाकों में चल सकती है लू

Weather Update: उत्तर भारत के साथ-साथ देशभर के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. जहां दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों से ठंड की विदाई के साथ गर्मी की शुरुआत होने लगी है तो वहीं दक्षिण और मध्य भारत में अभी से प्रचंड गर्मी पड़ने लगी है.

Weather Update: उत्तर भारत के साथ-साथ देशभर के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. जहां दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों से ठंड की विदाई के साथ गर्मी की शुरुआत होने लगी है तो वहीं दक्षिण और मध्य भारत में अभी से प्रचंड गर्मी पड़ने लगी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
IMD Rain Alert 11 March

देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट Photograph: (Social Media)

Weather Update: देशभर के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है, जहां पहाड़ों पर अब भी बर्फबारी और बारिश हो रही है तो वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड की विदाई के साथ गर्मी का आगमन होने लगा है, लेकिन देश के मध्य और दक्षिणी भाग में अभी से गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है.

यहां हल्की बारिश के साथ बर्फबारी का अनुमान

Advertisment

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर बांग्लादेश के निचले स्तरों पर एक चक्रवाती प्रसार लगातार सक्रिय बना हुआ है. जिसके चलते मंगलवार से शनिवार (11-15 मार्च) तक पूर्वोत्तर के राज्य असम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर में बिजली गिरने और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान कुछ स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है.

नए पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

मौसम विभाग के मुताबिक, इस बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी भी सक्रिय हो गया है जो ईरान और उसके आसपास के इलाकों के निचले से ऊपरी स्तरों पर चक्रवाती प्रसार के रूप में बना हुआ है. इसके धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है. जिससे बुधवार तक पश्चिमी हिमालयी राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं दूसरी ओर गुजरात, महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के कुछ इलाकों में लू चलने का भी अनुमान है.

पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की आशंका

मौसम विभाग का कहना है कि, 11 से 15 मार्च (मंगलवार से शनिवार) तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश, बर्फबारी और वज्रपात होने का अनुमान है. वहीं शनिवार तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद में भी मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है. इस दौरान कुछ स्थानों पर बिजली गिर सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते चेतावनी भी जारी की है.

विभाग का कहना है कि भारी बारिश के चलते सड़कों पर बाढ़, निचले इलाकों में जलभराव और मुख्य रूप से शहरी इलाकों में अंडरपास बंद होने की भी संभावना है. सड़कों पर जलभराव के चलते प्रमुख शहरों में यातायात बाधित हो सकता है. वहीं स्थानीय स्तर पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने के भी आसार हैं. भारी बारिश के बाद आने वाली बाढ़ के चलते कुछ इलाकों में बागवानी और खड़ी हुई फसलों को नुकसान हो सकता है.

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

वहीं राजधानी दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में मौसम गर्म होने लगा है. सोमवार को राजधानी के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. लेकिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. सोमवार को यहां अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. जबकि न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में गुरुवार को बादल छाए रहेंगे और बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि होली वाले दिन यानी 14 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है. शनिवार को भी दिल्ली में मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

weather update today Delhi Weather Weather Update imd Heat Wave Alert Rain alert Snowfall Alert
Advertisment