आफत का अलर्ट: घरों में इतने दिन का भर लो राशन, IMD ने जारी की बड़ी चेतावनी

देशभर के मौसम के मिजाज में सर्दी का सितम जारी है. कहीं बर्फबारी के चलते तो कहीं घने कोहरे की वजह से लोगों को जब तक जरूरी न हो घरों से न निकलने की सलाह दी गई है.

देशभर के मौसम के मिजाज में सर्दी का सितम जारी है. कहीं बर्फबारी के चलते तो कहीं घने कोहरे की वजह से लोगों को जब तक जरूरी न हो घरों से न निकलने की सलाह दी गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Weather Update 11 January 2025

Weather Update: देशभऱ के कई इलाकों में मौसम का मिजाज लगातार चेंज हो रहा है. कहीं बर्फबारी तो कहीं बारिश और कहीं कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बड़ी चेतावनी जारी की गई है. दरअसल पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक सर्दी का सितम जारी है. ऐसे में प्रशासन के मुताबिक लोगों को जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए. वहीं घरों में आने वाले कुछ दिनों का राशन या जरूरी सामान भी भर लेना चाहिए. 

Advertisment

उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तर भारत की बात की जाए तो यहां लोगों को आने वाले कुछ दिन सर्दी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के ज्यादातर इलाके इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. कहीं घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है तो कहीं हाड़ कंपाने वाली ठंड ने लोगों के घरों से न निकलने पर मजबूर कर दिया है. 

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले हफ्ते तक कई इलाकों में कोहरे की सफेद चादर बिछी रहेगी. हालांकि इसकी वजह से यातायात पर भी सीधा असर पड़ा है. कई जगह ट्रेनें औऱ फ्लाइट लेट या रद्द कर दी गई हैं. वहीं सड़कों पर भी लोगों को देर शाम और अलग सुबह सफर न करने की सलाह दी गई है. 

पहाड़ी इलाकों में कैसे करेगा मौसम 

पहाड़ी इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की बात की जाए तो यहां के कई इलाकों में आने वाले कुछ दिन बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं. ऊंचाई क्षेत्रों पर हिमपात की वजह से मैदानी इलाकों में भी सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया है. तीनों राज्यों के 19 से ज्यादा जिलों में तापमान लुढ़का हुआ है. कुछ जिलों में माइनस में पारा पहुंचने से नलों में भी पानी जम गया है. 

मध्य प्रदेश के 34 जिलों में अलर्ट

देश की धड़कन कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में भी आने वाले दो दिन 34 जिलों में बादल गरजने और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी की मानें तो कुछ स्थानों पर ओले पड़ने की संभावना बनी हुई हैं. बता दें कि एमपी में दिन में तापमान बढ़ जाता है लेकिन शाम होते होते बर्फीली हवाएं बढ़ जाती हैं. बताया जा रहा है मौसम का ये मिजाज आने वाले दो हफ्ते तक ऐसा ही बना रह सकता है. 

दक्षिण राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान

देश के दक्षिण राज्यों में भी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. इसमें तमिलनाडु से लेकर आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके और केरल तक कई शहरों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. 

imd alert Weather Update INDIA India News in Hindi Todays Weather Report IMD Alert For Rain national hindi news IMD Alerts Latest India news in Hindi
      
Advertisment