Weather Update: देश के 10 से ज्यादा राज्यों में बढ़ेगा सूरज का सितम, आईएमडी ने जारी किया लू का अलर्ट

देशभर के कई इलाकों में मौसम लगातार करवट ले रहा है. कहीं बारिश तो कहीं झुलसामने वाली गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस बीच आईएमडी ने अगले सात दिन के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.

देशभर के कई इलाकों में मौसम लगातार करवट ले रहा है. कहीं बारिश तो कहीं झुलसामने वाली गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस बीच आईएमडी ने अगले सात दिन के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Weather Forecast 24 April

Weather Update: देशभर में इस समय मौसम के मिजाज में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में झुलसाने वाली गर्मी और लू लोगों को बेहाल कर रही है, वहीं दूसरी ओर पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की संभावनाओं ने मौसम को और अधिक जटिल बना दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले सात दिनों के लिए एक विस्तृत अलर्ट जारी किया है, जिसमें कई हिस्सों में हीटवेव और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

Advertisment

दिल्ली और उत्तर भारत में लू का कहर

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकांश मैदानी हिस्से इन दिनों प्रचंड गर्मी की चपेट में हैं. दिल्ली में अधिकतम तापमान लगातार बढ़ते हुए 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए 25 से 29 अप्रैल तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. 

इन इलाकों में दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है, जिससे लोगों को दिन-रात गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.

इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

IMD के अनुसार, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र में भीषण गर्मी के हालात बने रहेंगे. इसके साथ ही सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी हुई है. जबकि  पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 27 और 29 अप्रैल तक लू चलने की संभावना है.

पहाड़ी राज्यों और पूर्वोत्तर में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके प्रभाव से 24 से 26 अप्रैल के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार बने हुए हैं. 

इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों की बात की जाए तो असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अगले सात दिनों के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है. इन क्षेत्रों में तेज हवाओं (40-60 किमी/घंटा) और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं. 

दक्षिण भारत में भी गर्मी का असर

केरल और माहे में 24 अप्रैल को और दक्षिणी गुजरात में 24 और फिर 27 से 29 अप्रैल के बीच गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बने रहने की संभावना है. इसके अलावा, मध्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.

सावधानी और तैयारी जरूरी

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि गर्मी और लू के इस दौर में आवश्यक एहतियात बरतें. पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें और जरूरत पड़ने पर छांव या ठंडे स्थानों पर विश्राम करें. वहीं जिन इलाकों में बारिश की संभावना है, वहां बिजली और तेज हवाओं के मद्देनजर सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें -  Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार का एक्शन, पाकिस्तान के खिलाफ लिए ये बड़े फैसले

Weather Forecast imd alert Weather Update Heat Wave Alert Todays Weather Report
      
Advertisment