/newsnation/media/media_files/2025/03/14/GJXfuvurphU8S7tG2cpn.jpg)
Weather Update: होली के उल्लास के बीच देशभर में मौसम ने भी अपना रंग बदल लिया है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज़ हवाओं ने तापमान में गिरावट ला दी है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बीते 24 घंटों में मौसम में अचानक बदलाव देखा गया है. वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने 16 मार्च तक देश के कई हिस्सों में बारिश, ओले और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-एनसीआर में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार रात से ही बादलों की आवाजाही जारी है. देर रात कई हिस्सों में हल्की बारिश और ओले गिरे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दिनभर आसमान में बादल छाए रहने के कारण सूरज की किरणें भी कमजोर पड़ गईं, जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर हल्की बारिश की संभावना है.
दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं, आने वाले दिनों में हल्की ठंडक बनी रह सकती है.
उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। स्काईमेट वेदर एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 13 से 16 मार्च के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
14 मार्च को कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी भी हो सकती है. वहीं 15 मार्च तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसी तरह 16 मार्च तक पूर्वोत्तर राज्यों में भी मौसम प्रभावित रहेगा.
पूर्वोत्तर में भी लुढ़केगा पारा
इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों की बात की जाए तो सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. ऐसे में इन इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में 16 मार्च तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
गर्मी से राहत, लेकिन किसानों के लिए चिंता
मार्च की शुरुआत में ही गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी बढ़ने लगी थी. दिन के समय तेज धूप से लोगों को परेशानी हो रही थी, लेकिन अब बारिश और बादलों ने तापमान में गिरावट दर्ज की है. हालांकि, यह मौसम जहां आम लोगों के लिए राहत लेकर आया है, वहीं किसानों के लिए चिंता का विषय बन सकता है.
मौसम विभाग ने पहले ही गेहूं, सरसों और अन्य रबी फसलों पर बारिश और ओलावृष्टि के असर को लेकर चेतावनी दी है. खेतों में तैयार खड़ी फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। किसान संगठनों ने सरकार से नुकसान की भरपाई के लिए सहायता मांगी है.
आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान
- दिल्ली-एनसीआर में 14 और 15 मार्च को हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.
- पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी.
- जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
- पूर्वोत्तर राज्यों में भी 16 मार्च तक बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रहेगा.