Weather Update: इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा दिल्ली NCR का मौसम ?

Weather Update: उत्तर भारत से ठंड की विदाई होने लगी है. इस बीच देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में रविवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है.

Weather Update: उत्तर भारत से ठंड की विदाई होने लगी है. इस बीच देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में रविवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert 15 February

देश के कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी Photograph: (Freepic)

Weather Update: उत्तर भारत से धीरे-धीरे ठंड की विदाई होने लगी है. हालांकि सुबह और शाम के वक्त हल्की सर्दी का एहसास अभी भी बाकी है. इस मौसम मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में जल्द ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है.

Advertisment

आईएमडी के मुताबिक उत्तर भारत के कई राज्यों में जल्द पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने मिल सकता है. बता दें कि फरवरी के महीने में इस बार पिछले सालों की तुलना में ठंड का असर काफी कम रहा है. दिल्ली-एनसीआर में भी तेज धूप खिलने लगी है जिससे दिन के समय लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. इस बीच उत्तराखंड के कई जिलों में शनिवार को बारिश होने की संभावना है.

उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के कई जिलों में शनिवार को बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून में बादल छाये रहेंगे, इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश होने का भी अनुमान है. उधर राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होने का भी अनुमान है. उधर हिमाचल और कश्मीर के कई जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है. जबकि कुछ स्थानों पर बर्फबारी का भी अनुमान है.

राजधानी दिल्ली में छाए रहेंगे बादल

वहीं राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने का भी अनुमान है. इस दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में मौसम साफ रहेगा और दिन में तेज धूप निकलेगी.

बुधवार-गुरुवार को हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार और गुरुवार को भी बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि शुक्रवार और शनिवार को राजधानी में मौसमसाफ रहेगा, इस दौरान दिन में तेज धूप निकली रहेगी.

हरियाणा में बारिश होने की आशंका

वहीं हरियाणा के अधिकतर इलाकों में शनिवार को मौसम साफ रहेगा. लेकिन रविवार को कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में जमीनी हवाओं और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलने से हरियाणा के तापमान में हल्की गिरावट आने का अनुमान है.

weather update today Weather Forecast Weather Update delhi weather update imd Rain alert
Advertisment