Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, दिल्ली-NCR में अब पड़ सकती है भीषण गर्मी

Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. आलम यह है कि मार्च में लोगों को अप्रैल और मई वाली गर्मी का अनुभव हो रहा है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
mausam ki jankari

mausam ki jankari Photograph: (Social Media)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल अभी 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. पश्चमी विक्षोभ जो 13 मार्च को सक्रिय हुआ था उसका असर अभी तक देखने के लिए मिल रहा है. तापमान में भी 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो गई है और बादलों की आवाजाही लगी हुई है, जिस वजह से पूरे दिल्ली एनसीआर यानी नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव समेत दिल्ली का मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. हालांकि यह राहत लंबे वक्त तक नहीं रहने वाली है. क्योंकि इसी सप्ताह गर्मी रिकॉर्ड तोड़ेगी और तापमान बढ़कर लगभग 38 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  EPFO Account Balance : कर्मचारियों के लिए नया अपडेट, अब SMS से ऐसे चेक करें EPFO अकाउंट का बैलेंस

गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने चेताया

मौसम विज्ञान विभाग के भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज यानी 17 मार्च को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वहीं, 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. नोएडा का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस गाजियाबाद और गुड़गांव का 29° सेल्सियस तक तापमान बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी सुधार हुआ है. क्योंकि दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 174 के करीब चल रहा है.

जबकि नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव का 92 से लेकर 108 के करीब है. उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल कल यानी 18 मार्च को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि 20 मार्च तक यही तापमान बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है. पूरे दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ दिल्ली बेहद गर्म रहने वाला है, क्योंकि धीरे-धीरे करके आज से तापमान चढ़ना शुरू होगा और जो हवाएं चल रही हैं उनका सिलसिला धीमा होगा.

यह खबर भी पढ़ें-  PM Kisan Yojana : किसानों के लिए अपडेट- पूरा नहीं कराया यह काम तो अटक जाएगी 20वीं किस्त

38° सेल्सियस तक पहुंचेगा पारा

फिलहाल आपको बता दें की सड़कों पर लोग बिना स्वेटर जैकेट के नजर आने लगे हैं. लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है और तो और धूप का तीखापन और चिलचिलाती धूप का सिलसिला भी अब बढ़ने लगा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह सप्ताह बेहद गर्म रहने वाला है. क्योंकि इस सप्ताह 38° सेल्सियस तक तापमान छू सकता है.

मौसम विज्ञान विभाग इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है. फिलहाल बात करें दिल्ली की तो सिर्फ दिल्ली में आज से तापमान तेजी से चढ़ेगा, जबकि नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में 20 मार्च तक अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस को छुएगा.

delhi weather updatese delhi weather update today Delhi Weather Updates News delhi weather update Delhi Weather updates Weather Update
      
Advertisment