/newsnation/media/media_files/2025/01/31/YHHg024SkBpmooQz3IuN.jpg)
Weather Update: देश में मानसून अपने चरम पर है. कुछ इलाकों में मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रहा है. इनमें महाराष्ट्र का मुंबई शहर प्रमुख रूप से शामिल है. इसके अलावा गुजरात में भी अब आईएमडी की ओर से जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कई राज्यों में मानसून का असर देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई हिस्सों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं. कहीं लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित है तो कहीं उमस और गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है. आइए जानें देश के प्रमुख राज्यों में आज के मौसम का हाल.
मुंबई में बारिश ने बढ़ाई मुश्किल
मुंबई में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार और झमाझम बारिश ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. कई इलाकों में कमर से ऊपर तक जल भर जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बुधवार को भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो प्रदेश में बीते 24 घंटों में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं अकेले नांदेड़ जिले से ही पांच लोगों के लापता होने की जानकारी भी मिली है. एनडीआएएफ की 18 टीम लगातार बचाव काम में जुटी है. वहीं राज्य स्तर पर भी रेस्क्यू टीमें जन जीवन को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटी हैं.
दिल्ली में बढ़ता जलस्तर और उमस की मार
राजधानी दिल्ली में बारिश की रफ्तार कम होने के बावजूद यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों में रहने वालों को अलर्ट पर रहने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.
इस बीच हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, लेकिन इससे राहत नहीं मिल रही क्योंकि उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश कम, परेशानी ज्यादा
उत्तर प्रदेश में इस समय मानसून कमजोर पड़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3–4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है. इससे तापमान में इजाफा और उमस की स्थिति कामय रहने की उम्मीद है. प्रदेश के लखनऊ, कानपुर और वाराणसी जैसे शहरों में गर्मी का असर साफ महसूस किया जा रहा है.
वहीं बिहार के मौसम की बात करें तो पश्चिमी चंपारण, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। लोगों को खुले में न रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.
गुजरात रेड अलर्ट के साए में
गुजरात के दक्षिणी जिलों जैसे सूरत, नवसारी और वलसाड में भी भारी बारिश की आशंका है. 20 अगस्त को रेड अलर्ट जारी किया गया है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है और प्रशासन ने राहत दलों को सतर्क रहने का आदेश दिया है.
पहाड़ों पर भी बारिश का खतरा
पहाड़ी राज्यों पर भी मानसून का असर देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में लगातार बारिश से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने वालों को अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
इसी तरह उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग की ओर से यहां पर भी ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है और संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें - IMD Rain Alert : मौसम विभाग ने इन जगहों के लिए जारी किया Red Alert, जानिए आपके राज्य में कैसा रहेगा वेदर