/newsnation/media/media_files/2025/08/23/rain-alert-in-many-states-2025-08-23-08-47-08.jpg)
देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)
Weather Update: देश के कई राज्यों में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है. जिसके चलते उत्तर से दक्षिण तक बारिश का दौर जारी है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में अगले सात दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार के भी कई इलाकों में वज्रपात होने की संभावना है. उधर राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.
इन राज्यों में होगी जमकर बारिश
दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. हालांकि बीच-बीच में अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट बारिश भी होती रहती है. मौसम विभाग ने दिल्ली वालों को गर्मी से राहत देने वाली खबर है. विभाग का कहना है कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
Uttarakhand Rain Alert:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 22, 2025
Isolated heavy showers are likely across Uttarakhand over the next 7 days, with very heavy rainfall expected from 22nd to 24th August.
Residents are advised to stay indoors, avoid sheltering under trees or weak structures, monitor water logging, and… pic.twitter.com/upvzZipcus
उत्तर भारत के साथ यूपी-बिहार में होगी भारी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 27 अगस्त तक गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका जताई है. वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं बिहार के पटना, सारण, सिवान, नालंदा, बेगूसराय और गया समेत कई जिलों में वज्रपात और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि यूपी के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. जिसके चलते विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी है.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
वहीं दक्षिण-पश्चिम मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. जिससे राजस्थान के कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर और भीलवाड़ा जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. सवाई माधोपुर में बीते 24 घंटे में 254 मिमी बारिश हुई है. वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. उधर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना, मेदिनीपुर, बांकुड़ा और पुरुलिया जिलों में भी भारी बारिश की आशंका है. असम, मणिपुर समेत पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका है. महाराष्ट्र और गुजरात में भी बारिश का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानें क्या है पूरा मामला